महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बुधवार को राज्य के पूर्वी भाग में अमरावती में एक एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इसके पास में बनने वाला पायलट ट्रेनिंग स्कूल दक्षिण पूर्व एशिया में इस तरह का सबसे बड़ा संस्थान होगा.
फडणवीस ने एयरपोर्ट और कमर्शियल पैसेंजर फ्लाइट सर्विस का उद्घाटन करने के बाद कहा कि पांच से छह महीने में बनने वाले इस स्कूल से हर साल करीब 180 पायलट तैयार होंगे और ट्रेनिंग के लिए 34 विमान उपलब्ध होंगे. इस अवसर पर केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू भी मौजूद थे.
बनेगा पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में शहर को यह एक बड़ा तोहफा मिला है. उन्होंने कहा कि अमरावती में बनने वाले पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क से करीब दो लाख नौकरियां पैदा होंगी. उन्होंने यह भी कहा कि अमरावती संभाग में अकोला और यवतमाल में मौजूदा एयरपोर्ट्स का विस्तार किया जा रहा है. इस अवसर पर नायडू ने कहा कि अमरावती में हवाई अड्डा विदर्भ और महाराष्ट्र के लिए प्रगति के नए द्वार खोलेगा.
उन्होंने कहा, "राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के तहत महाराष्ट्र ने पिछले 10 सालों में नई ऊंचाइयों को छुआ है. मुंबई, पुणे और नागपुर हवाई अड्डों को हब के रूप में विस्तारित किया गया है, जबकि कोल्हापुर, जलगांव, नासिक, गोंदिया और सिंधुदुर्ग जैसे क्षेत्रीय हवाई अड्डों को उड़ान योजना के तहत 7,000 करोड़ रुपये के बजट से विकसित किया गया है." उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) के तहत 160 मार्गों की पहचान की है और 105 मार्गों पर काम शुरू कर दिया है.
दोगुनी हो गई है एयरपोर्ट्स की संख्या
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले पांच सालों में मुंबई, पुणे, नागपुर और शिरडी हवाई अड्डों पर यात्रियों की संख्या में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा मुख्य हवाई अड्डा केंद्र बन जाएगा, जबकि नवी मुंबई हवाई अड्डा जल्द ही शुरू हो जाएगा. नायडू ने कहा कि 2014 में भारत में केवल 74 हवाई अड्डे थे, जबकि 2025 में हवाई अड्डों की संख्या बढ़कर 159 हो जाएगी.
इसी तरह, विमानों की संख्या जो 2014 में 400 थी, अब दोगुनी होकर 800 हो गई है. उन्होंने अमरावती में पायलट प्रशिक्षण के लिए फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन (FTO) का उद्घाटन करने के लिए एयर इंडिया की सराहना की. उन्होंने कहा, "आज भारत के पास 1,700 विमानों का ऑर्डर है और देश को 10 से 15 साल में 30,000 पायलट तैयार करने होंगे." उन्होंने कहा कि अमरावती में नया हवाई अड्डा विदर्भ के विकास में मदद करेगा और महाराष्ट्र में एविएशन के विकास में भी योगदान देगा.