रेलवे स्टेशन से पूर्व फौजी ने किया बच्चे को किडनैप...बंधक बनाकर दो साल तक कराया घर का काम

एक पूर्व फौजी ने अमृतसर रेलवे स्टेशन एक बच्चे को अगवा कर लिया और अपने घर ले जाकर उससे पशुओं की देखभाल के काम में लगा दिया. बच्चा बड़ी मुश्किल से वहां दो साल तक रहा और एक दिन हिम्मत जुटाकर ट्राली के अंदर छुपकर वहां से भाग आया.

Naman
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST
  • सीसीटीवी में दिखी बेटे की तस्वीर
  • नमन ने खुद सुनाई आपबीती

अमृतसर से 2 फरवरी 2020 को इस्लामाबाद इलाके से एक बच्चा गुमशुदा हुआ था, जिसकी उम्र तब 12 साल की थी. परिजनों द्वारा पुलिस स्टेशन में गुमशुदा की रिपोर्ट लिखवाने के बाद जगह-जगह अपने बच्चे की तलाश की जा रही थी लेकिन घरवालों को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी. अब जब बच्चा खुद वापस आ गया तो परिवारवालों की खुशी का ठिकाना नहीं. लड़के का नाम नमन है  जो 2020 में लापता हो गया था और करीब ढाई साल बाद अचानक वापस आ गया.

नमन ने खुद सुनाई आपबीती
नमन के परिजनों के होश उस वक्त उड़ गए जब नमन ने अपने साथ ढाई साल की आपबीती सुनाई. नमन ने बताया कि वह पतंग उड़ाता हुआ अमृतसर के रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया था जहां उसको नींद आ गई और वह सो गया. अगले दिन जब उसकी नींद खुली तो उसने खुद को किसी के घर में पाया. उसने बताया कि वह एक पूर्व फौजी का घर था और उसको वहां पर पहले मारा पीटा गया और उसके बाद उसको कहा गया कि वह आज से उनके घर पर पशुओं की देखभाल करेगा. नमन ने बताया कि उसे रोज मारा और लताड़ा जाता था और कभी-कभी एक वक्त की रोटी मिलती थी. नमन लगातार वहां से भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन हर बार नाकाम रहा. फिर एक दिन उनके घर से ही किसी ट्राली में लुक छुप कर वह वहां से भागने में कामयाब हो गया. 

सीसीटीवी में दिखी बेटे की तस्वीर
नमन के पिता गोपाल ने बताया कि नमन के लापता होने के बाद उन्होंने रोज उसका इंतजार किया. उन्होंने दूसरे दिन थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने उनके बेटे के लिए छापेमारी तो शुरू कर दी थी लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. नमन को ढूंढते हुए वह अमृतसर के रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां उनको एक सीसीटीवी कैमरे में अपने बेटे नमन की तस्वीरें दिखाई दी. पुलिस ने बताया कि उनका बेटा गाड़ी में बैठकर किसी और शहर में चला गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. तभी से गोपाल अपने गुमशुदा बेटे को हर जगह ढूंढ़ रहे हैं.  नमन के पिता ने नमन को अगवा करने वाले और उससे जबरदस्ती बंधुआ मजदूरी करवाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है. वही पुलिस इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले की जांच जारी है. नमन को अगवा कर जिसने अपने घर में रखा था उसकी छापेमारी की जा रही है.

(अमित शर्मा की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED