जानिए क्या है 4 राज्यों में हमले की धमकी देने वाला AQIS, जो करता है टारगेटेड किलिंग

AQIS का गठन 2014 में अलकायदा प्रमुख अल-जवाहिरी ने किया था. जब अल जवाहिरी ने इस संगठन की शुरुआत की थी. AQIS अब तक पाकिस्तान, बांग्लादेश में कई आतंकी हमलों को अंजाम दे चुका है. बांग्लादेश में AQIS को अंसार-अल-इस्लाम के नाम से जाना जाता है.

अल-जवाहिरी
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST
  • भारत में भी एक्टिव है ये आतंकी संगठन
  • एशिया में सक्रिय है AQIS

पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के दिए विवादित के बाद दुनिया भर के इस्लामिक देशों ने इसकी निंदा की है. जिसके बाद आतंकी संगठन अलकायदा के दक्षिण एशिया इलाके के सहयोगी AQIS ने भारत में आतंकी हमला करने की धमकी दी है. दरअसल AQIS ने 6 जून को एक ओपन लेटर जारी किया था, जिसमें उसने पैगंबर मोहम्मद के अपमान का बदला लेने की धमकी देते हुए दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में आत्मघाती हमले की धमकी दी थी. पिछले कई दिनों में AQIS के कई आतंकी गिरफ्तार हो चुके हैं जो आतंकी हमले करने और भारत में अपना नेटवर्क फैलाने की फिराक में थे. AQIS काफी दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है, तो चलिए जान लेते हैं कि आखिर ये AQIS है क्या?

क्या है AQIS?
AQIS का गठन 2014 में अलकायदा प्रमुख अल-जवाहिरी ने किया था. जब अल जवाहिरी ने इस संगठन की शुरुआत की थी, तो AQIS ने करीब एक घंटा लंबा वीडियो जारी करते हुए भारतीय मूल के आसिम उमर नामक एक व्यक्ति का परिचय कराया था. उस समय असीम उमर को AQIS का चीफ बनाया गया था. AQIS अब तक पाकिस्तान, बांग्लादेश में कई आतंकी हमलों को अंजाम दे चुका है. बांग्लादेश में AQIS को अंसार-अल-इस्लाम के नाम से जाना जाता है. AQIS बांग्लादेश में कई सेक्युलर्स, लेखकों की हत्या में शामिल रहा है. भारत ने AQIS के आतंकी पहली बार 2015 में दिल्ली में गिरफ्तारी हुए थे. UNSC के मुताबिक AQIS से करीब 200 आतंकियों के जुड़े होने का अनुमान है. 

AQIS ने क्या दी धमकी?
AQIS ने अपनी धमकी में कहा, "हमें अपने पैगंबर की गरिमा के लिए लड़ना चाहिए, हमें दूसरों से अपने पैगंबर के सम्मान के लिए लड़ने और मरने का आग्रह करना चाहिए, हमें उन लोगों को मारना चाहिए जो हमारा अपमान करते हैं। हमें अपने शरीर और अपने बच्चों के शरीर के साथ विस्फोटकों को बांधना चाहिए ताकि उन लोगों को उड़ा सके, जो हमारे पैगंबर का अपमान करने की हिम्मत करते है." AQIS ने अपने लेटर में टीवी पर पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान देने का जिक्र किया है, हालांकि उसमें नूपुर शर्मा का नाम मेंशन नहीं किया है.

इस देशों में सक्रिय है AQIS?
रिपोर्ट्स की मानें तो AQIS भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, म्यांमार और बांग्लादेश में सक्रिय है. सुरक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, बांग्लादेश में इस ग्रुप का आधिकारिक नाम अंसार-अल-इस्लाम है. दुनिया भर के उग्रवादी समूहों के खिलाफ लड़ाई के लिए बने नॉन-प्रॉफिट गैर-सरकारी संगठन काउंटर एक्स्ट्रीमिज्म प्रोजेक्ट यानी CEP के मुताबिक, "म्यांमार में रोहिंग्या मुस्लिमों के खिलाफ हुई हिंसा के जवाब में अलकायदा ने AQIS को म्यांमार में हमले करने के लिए कहा था.

भारत में भी एक्टिव है ये आतंकी संगठन
2015 में दिल्ली में तीन आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद AQIS की भारत में मौजूदगी का पहली बार पता चला था. दिल्ली पुलिस ने बाद में आतंकी मौलाना अब्दुल रहमान कासमी को भी गिरफ्तार किया था. उसके बाद पुलिस का दावा था कि इस संगठन ने झारखंड के जंगलों में ट्रेनिंग कैंप बना रखें हैं.  जुलाई 2021 में भी यूपी पुलिस ने अलकायदा से जुड़े आतंकी संगठन अंसार गजवत उल हिंद के 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया था. उस वक्त ये आतंकी लखनऊ के भीड़भाड़ वाली जगह पर हमला करने की योजना बना रहे थे.

 

Read more!

RECOMMENDED