CDS Bipin Rawat Death News Updates: तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधूलिका रावत और 11 लोगों की मौत हो गई. हेलीकॉप्टर में सवार कुल 14 लोगों में से 13 लोगों की मौत की पुष्टि भारतीय वायुसेना ने की है. हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंंह का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defence Staff) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधूलिका रावत (Bipin Rawat Wife Madhulika Rawat) समेत 14 लोग सवार थे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत तमाम राजनेताओं ने हेलीकॉप्टर हादसे पर दुख जताया है. राजनाथ सिंह ने हेलीकॉप्टर हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है. राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, 'CDS रावत की मौत अपूरणीय क्षति है.' कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है, बिपिन रावत के परिवार के साथ संवेदना.'
मौके से आ रही तस्वीरें बता रही हैं कि हादसा काफी बड़ा है. नीलगिरी की पहाड़ियों वाले इस इलाके में वायुसेना का यह हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है वो घने जंगलों वाला इलाका लग रहा है. क्रैश करने वाला सेना का हेलीकॉप्टर MI सीरीज (IAF Mi-17V5) का था. हालांकि भारतीय वायुसेना का यह अत्यंत सुरक्षित हेलीकॉप्टर बताया जाता है. इसमें दो इंजन लगे होते हैं. यह हेलीकॉप्टर देश के दुर्गम इलाकों में सेना द्वारा इस्तेमाल किया जाता है.
बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर में ये लोग भी थे सवार
खबर है कि जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी तमिलनाडु के वेलिंंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (Defence Services Staff College) में एक कार्यक्रम में शरीक होने जा रहे थे. बताया जा रहा है कि डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में जनरल बिपिन रावत का एक लेक्चर था.
दिल्ली से सुलूर जाते समय बिपिन रावत के समय 14 लोग सवार थे. हेलीकॉप्टर में हादसे के वक्त दो पायलट, एक फ्लाइट इंजीनियर, बिपिन रावत के पर्सनल स्टाफ, बिपिन रावत की पत्नी मधूलिका रावत और लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह भी सवार थे. हादसे के वक्त एयरफोर्स के विंंग कमांडर पृथ्वी सिंंह चौहान हेलीकॉप्टर उड़ा रहे थे. भारतीय वायुसेना की तरफ से जारी बयान के मुताबिक हेलीकॉप्टर हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.