अरविंद केजरीवाल ने की पंजाब में डोर टू डोर कैंपेन की शुरुआत, आप की जीत के लिए 10 सूत्री एजेंडा का किया एलान

डोर टू डोर कैंपेन के दौरान अरविंद केजरीवाल एक घर में चाय पीते भी नज़र आये. कैंपेन की शुरुआत से पहले अरविंद केजरीवाल ने पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के लिए 10 सूत्री एजेंडा का एलान किया. कैंपेन के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की ताकत कार्यकर्ता है और उनकी ताकत डोर टू डोर कैंपेन है.

डोर टू डोर कैंपेन के दौरान अरविंद केजरीवाल ने एक घर में चाय पी.
पंकज जैन
  • चंडीगढ़,
  • 12 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST
  • केजरीवाल ने पंजाब में डोर टू डोर कैंपेन की शुरुआत की
  • पंजाब में आप की जीत के लिए 10 सूत्री एजेंडा का एलान किया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में डोर टू डोर कैंपेन की शुरुआत कर दी है. बुधवार को चंडीगढ़ पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. सीएम खानपुर गांव, खरड़ विधानसभा की गलियों में आप उम्मीदवार अनमोल गगन मान के लिए वोट मांगते नज़र आए.

10 सूत्री एजेंडा का एलान
डोर टू डोर कैंपेन के दौरान अरविंद केजरीवाल एक घर में चाय पीते भी नज़र आये. कैंपेन की शुरुआत से पहले अरविंद केजरीवाल ने पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के लिए 10 सूत्री एजेंडा का एलान किया. कैंपेन के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि
आम आदमी पार्टी की ताकत कार्यकर्ता है और उनकी ताकत डोर टू डोर कैंपेन है. आम आदमी पार्टी को पैसे खर्च करना नहीं आता है और न ही बड़े विज्ञापन करना आता है. हमारे पास पैसे नही हैं. हम डोर टू डोर कैंपेन करते हैं.

'कांग्रेस-बादल परिवार नें पंजाब को लूटा'
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लोग बहुत खुश हैं कि अब उन्हें बदलाव का मौका मिलेगा. 1966 से आज तक 25 साल कांग्रेस और 19 साल बादल परिवार ने राज किया. दोनों ने पार्टनरशिप में राज किया. चाहे किसी की भी सरकार थी, दोनों ने एक दूसरे पर कोई एक्शन नहीं लिया दोनों ने लूटा. आम आदमी पार्टी ने 10 प्वाइंट का पंजाब मॉडल तैयार किया है.

ये है केजरीवाल का 10 सूत्री प्लान

  • रोजगार: ऐसा पंजाब बनाएंगे कि जो बच्चे कनाडा चले गए वो वापस आएंगे.
  • पंजाब को नशा मुक्त करेंगे.
  • पंजाब में शांति व्यवस्था लाएंगे. सभी बेअदबी मामलों में कठोर से कठोर सजा दिलाएंगे, शांति और भाईचारा कायम करेंगे
  • पंजाब को दिल्ली की तरह भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे.
  • शिक्षा: अब टीचर क्लासरूम में पढ़ाएंगे, धरने नहीं देंगे. दिल्ली की तरह ही पंजाब में शिक्षा व्यवस्था होगी.
  • स्वास्थ्य: 16 हज़ार मोहल्ला क्लीनिक बनेगा. हर पंजाबवासी को मुफ्त इलाज मिलेगा.
  • बिजली: दिल्ली की तरह मुफ़्त और 24 घंटे बिजली देंगे
  • हर 18 साल से ऊपर की महिला को हर महीने 1000 रुपये
  • खेती के मसले हल करेंगे
  • व्यपारियों और उद्योगपतियों पर रेड राज बंद करेंगे

टिकट बेचने के आरोपों पर क्या बोले केजरीवाल?
टिकट बेचने के आरोपों पर केजरीवाल ने कहा कि 1947 से लेकर आज तक की सबसे ईमानदार पार्टी AAP है. एक भी टिकट नहीं बेची. अगर कोई साबित कर दे कि टिकट बेची तो बेचने और खरीदने वाले को तुरंत पार्टी से निकालूंगा. उन्होंने कहा कि आजकल कीचड़ उछालने का फैशन है. कीचड़ हम पर उछाला जा रहा है. अगर किसी ने गलत आरोप लगाया तो उसको भी नहीं छोड़ेंगे.

Read more!

RECOMMENDED