असम सरकार का अच्छा फैसला, वैक्सीनेशन अभियान में लगे Front Line Workers के लिए बड़ा ऐलान

असम सरकार (Assam government)के आंकड़ों के अनुसार, 7 जनवरी तक राज्य ने कोविड-19 टीकों की 3.87 करोड़ खुराकें दी हैं और इनमें से राज्य के 1.62 करोड़ पात्र लाभार्थियों को दोनों खुराक का टीकाकरण किया जा चुका है.

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST
  • असम में अब तक लगीं 3.87 करोड़ वैक्सीन डोज
  • 1.62 करोड़ लोगों को लगी दोनों डोज

असम सरकार (Assam government)ने कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान में लगे राज्य के फ्रंट लाइन वर्कर्स (Front Line Workers)के लिए मोनेटरी इंसेंटिव (Monetary Incentive)की घोषणा की है. राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि राज्य सरकार ने टीकाकरण पूरा होने तक प्रत्येक सहायक नर्स मिडवाइफ (एएनएम) को उनके मासिक वेतन के साथ 1,500 रुपये प्रति माह का इंसेंटिव देने का फैसला किया है. 

मोनेटरी इंसेंटिव जनवरी से 31 मार्च तक दिया जाएगा. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हम प्रत्येक आशा सुविधाकर्ता और वैक्सीन सत्यापनकर्ता को प्रति माह 1,500 रुपये का इंसेंटिव भी देंगे. साथ ही, राज्य सरकार 31 मार्च तक राज्य के प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को 1,000 रुपये का प्रोत्साहन देगी. पर्यवेक्षक को भी 1,500 रुपये मिलेंगे.

राज्य में वैक्सीनेशन की स्थिति 

असम सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 7 जनवरी तक राज्य ने कोविड-19 टीकों की 3.87 करोड़ खुराकें दी हैं और इनमें से राज्य के 1.62 करोड़ पात्र लाभार्थियों को दोनों खुराक का टीकाकरण किया जा चुका है. हिमंत सरमा ने कहा कि कोविड -19 की तीसरी लहर राज्य में एक जनवरी को पहले ही आ चुकी थी. 

उन्होंने कहा कि "हमने अनुमान लगाया है कि राज्य में प्रतिदिन 10,000-12,000 कोविड -19 मामले देखने को मिलेंगे. महीने के अंत तक यह अपने चरम स्तर को छू लेगा. 

देश में कोरोना की स्थिति 

आज यानी 08 जनवरी 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,41,986 नए मामले सामने आए हैं, 285 लोगों की जान गई है जबकि 40,895 लोग इस बीमारी से ठीक हुए है. वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या में 100,806 का इजाफा हुआ है, जिससे सक्रिय मामलों का आंकड़ा बढ़कर 472,169 पर पहुंच गया है. 

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!

RECOMMENDED