पिछले कुछ सालो में आत्मनिर्भर भारत की मुहीम पूरे देश में जोर -शोर से चल रही है. इसी का नतीजा है कि आज पूरे देश में स्वदेशी सामानों की माँग भी बढ़ी है वहीं भारत में अब मेक इन इंडिया के तहत एक नयी क्रांति भी आयी है जहाँ बड़े मशीन से लेकर युद्धपोत तक सभी अब भारत में ही बनाए जा रहे हैं. अब इसी मुहीम के तहत रेलवे भी स्वदेशी वर्क शॉप्स लगा रहा है और रेलवे स्टेशन पर स्वदेशी उपकरण भी लगा रहा है.
ऐसे ही मध्य रेल ने माटुंगा वर्कशॉप में अपनी तरह का पहला ऑटोमैटिक बोगी वॉश प्लांट लगाया गया है. बता दें कि वॉश प्लांट मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है.
यह ऑटोमेटिक बोगी वॉश प्लांट पर्यावरण के अनुकूल है, साथ ही ट्रेन के रखरखाव और पर्यावरण सुरक्षा के लिए भी एक बेहतर कदम है. बता दें कि यह ऑटोमैटिक बोगी वॉश प्लांट भारतीय रेल पर अपनी तरह का पहला प्लांट है.
इस ऑटोमैटिक बोगी वॉश प्लांट में FIAT और ICF बोगियों को एल्कलाइन सॉल्यूशन से साफ किया जा सकता है साथ ही धुलाई के समय इसमें सारा काम मशीन से हो जाता है यानी मेहनत नहीं लगती. ऑटोमेटिक बोगी वॉश प्लांट एक कैप्टिव एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) से लैस है .