अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भक्तों को रेलवे बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रहा है. रेलवे अयोध्या से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत करने की तैयारी कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने के दूसरे पखवाड़े में इस ट्रेन का संचालन शुरू होने की उम्मीद है. इसको लेकर रेल मुख्यालय के अधिकारियों के साथ स्थानीय अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिग भी हुई है. इस बैठक अयोध्या से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने को लेकर चर्चा हुई.
पीएम मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी-
रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं. हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं हो पाई है.इसके साथ ही अयोध्या जंक्शन का उद्घाटन भी पीएम मोदी के हाथों हो सकता है. इस महीने एयरपोर्ट के उद्घाटन करने के लिए पीएम अयोध्या आ सकते हैं. इसी दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या जंक्शन का भी उद्घाटन हो सकता है.
निरीक्षण का चल रहा काम-
रिपोर्ट के मुताबिक बीते कुछ महीनों से रेलवे अधिकारी लगातार इसपर काम कर रहे हैं. अधिकारी अयोध्या सेक्शन का निरीक्षण कर रहे हैं. इसे लेकर नए-नए प्लान बनाए जा रहे हैं. जौनपुर से बाराबंकी के बीच रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण भी जारी है. इसका काम दिसंबर के अंत से पूरा हो जाएगा.
राम नगरी को दूसरे शहरों से जोड़ने की तैयारी-
राम नगरी अयोध्या को दूसरे शहरों से वंदे भारत एक्सप्रेस के जरिए की तैयारी चल रही है. बताया जा रहा है कि 17 दिसंबर को वाराणसी को अयोध्या को जोड़ने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं. इसके अलावा पटना से अयोध्या होते हुए लखनऊ तक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे ने रूट सर्वे नोटिफिकेशन का काम पूरा कर लिया है. जल्द ही पटना से अयोध्या होते हुए लखनऊ तक वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: