प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 साल से ज्यादा के सीनियर सिटीजन्स के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) शुरू कर दी है. आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त सुरक्षा बीमा कवर मिलेगा. आयुष्मान योजना का लाभ सभी वर्ग के बुजुर्गों को मिलेगा, चाहें वह अमीर हो गरीब. इससे 6 करोड़ सीनियर सिटिजन्स वाले लगभग साढ़े चार करोड़ फैमिली को लाभ पहुंचने की उम्मीद है.
किसे फायदा होगा?
यह योजना फिलहाल दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को छोड़कर 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू है. पीएमजेएवाई योजना ने 7.37 करोड़ अस्पताल में भर्ती कराने की सुविधा दी है, जिसमें 49 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं. इस योजना के तहत जनता को 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिला है. प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस वाले और स्टेट इंश्योरेंस में नामांकित वरिष्ठ नागरिक भी इस योजना के तहत लाभ के लिए पात्र होंगे. एबी पीएम-जेएवाई योजना 10.74 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों को कवर करती है.
ये डॉक्यूमेंट होने चाहिए जरूर
इस हेल्थ कवरेज का लाभ लेने के लिए PMJAY पोर्टल या आयुष्मान ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिनके पास आयुष्मान कार्ड है, उन्हें पोर्टल या ऐप पर दोबारा आवेदन करना होगा और नए कार्ड के लिए अपना ईकेवाईसी पूरा करना होगा. आयुष्मान भारत योजना में आवेदन करने के लिए आपके आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज होना जरूरी है.
आयुष्मान योजना के लाभ
आयुष्मान योजना के तहत आपको अस्पताल में एडमिट होने के समय आयुष्मान कार्ड दिखाना होता है. इसके बाद इलाज के खर्च के लिए कोई पेपर या कैश की जरूरत नहीं पड़ती है. यानी इस योजना के तहत पेपरलेस और कैशलेस इलाज कराया जा सकता है. इसमें अस्पताल में भर्ती होने से पहले के 3 दिन और अस्पताल में भर्ती होने के 15 दिन बाद के खर्च जैसे डायगनोस्टिक और दवाएं कवर होते हैं.इस दौरान इलाज के खर्च के अलावा ट्रांसपोर्ट पर होने वाले खर्च को भी कवर किया जाता है.
कैसे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड
सबसे पहले beneficiary.nha.gov.in पर लॉग इन करें.
मोबाइल नंबर डालें और Verify के ऑप्शन पर क्लिक करें.
आपके मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए एक OTP आएगा, इसे भरने के साथ कैप्चा कोड भरें और लॉगिन पर क्लिक करें.
अब एक नया बेनिफिशियरी पोर्टल खुलेगा जिसमें आपको स्कीम का नाम (PMJAY), राज्य, सबस्कीम (PMJAY), जिला, सर्च बाय आधार सेलेक्ट करने के बाद अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है.
यहां Search बटन पर क्लिक करें. इसके बाद अगली स्क्रीन पर आपको आयुष्मान कार्ड लिस्ट दिख जाएगा जिसमें आपना या परिवार के किसी अन्य लोगों का नाम चेक कर सकते हैं.
आयुष्मान कार्ड लिस्ट में आपका या आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम चेक करने के बाद आप उस सदस्य के आगे दिख रहे Action बटन पर जाएं, जिसके नाम पर आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं.
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आधार नंबर वेरीफाई करने के साथ Aadhar OTP सेलेक्ट करके E- KYC पूरा कर लें.
वेरिफिकेशन के बाद एक मैचिंग स्कोर आएगा, जो अगर 80% से ज्यादा है तो मान लें कि आपका आयुष्मान कार्ड अप्रूव हो गया. इसके बाद आपको अफनी फोटो अपलोड करना होगा.
फोटो अपलोड होने के बाद एक नया फॉर्म खुलेगा, जिसमें अपनी डिटेल भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
इस तरह आयुष्मान कार्ड अप्लाई करने का प्रोसेस पूरा हो जाएगा. आप आयुष्मान कार्ड पोर्टल पर जाकर Login करके आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.