Bank Holidays 2023: जुलाई में ही निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे Bank, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट  

August Bank Holiday List: भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी सूची के मुताबिक अगस्त 2023 में कुल 14 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. आप जुलाई के बचे हुए दिनों में या फिर बैंकों की छुट्टी के हिसाब से बैंक से जुड़ा काम अगस्त में प्लान कर सकते हैं.

अगस्त 2023 में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने जारी की है छुट्टियों की सूची 
  • बैंक जाने से पहले ग्राहक लिस्ट चेक कर लें

अगस्त का महीना कुछ दिनों में शुरू होने वाला है. ऐसे में यदि आप बैंक से जुड़ा कोई काम करवाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. बैंक जाने के लिए घर से निकलने से पहले एक बार बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें क्योंकि अगस्त में लंबी छुट्टियां होने वाली हैं. बिना छुट्टी चेक किए बैंक जाएंगे तो आपको वापस लौटना पड़ सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी सूची के मुताबिक त्योहारों और साप्ताहिक अवकाश मिलाकर अगस्त में कुल 14 दिन बैंक में कामकाज नहीं होगा. इसलिए जुलाई के बचे हुए दिनों में आप अपने जरूरी काम पूरे करवा सकते हैं या बैंकों की छुट्टी के हिसाब से बैंक से जुड़ा काम अगस्त में प्लान कर सकते हैं. 

अगस्त 2023 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक
6 अगस्तः रविवार होने के कारण इस दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
8 अगस्त: मंगलवार को  तेन्दोंग ल्हो रम फात के अवसर पर गंगटोक जोन के बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
12 अगस्तः दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी.
13 अगस्तः रविवार को बैंकों में साप्ताहिक अवकाश होता है.
15 अगस्तः स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
16 अगस्तः पारसी नववर्ष के अवसर पर बेलापुर, मुंबई और नागपुर जोन के बैंक बंद रहेंगे.
18 अगस्तः श्रीमंत शंकरदेव की तिथि के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
20 अगस्तः रविवार के दिन बैंकों में कामकाज नहीं होता है.
26 अगस्तः चौथा शनिवार के मौके पर बैंकों में छुट्टी रहेगी.
27 अगस्तः रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
28 अगस्तः प्रथम ओणम के अवसर पर कोच्चि और त्रिवनंतपुरम में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
29 अगस्तः तिरुओणम के मौके पर भी कोच्चि एवं त्रिवनंतपुरम में बैंकों में छुट्टी रहेगी.
30 अगस्तः रक्षा बंधन के मौके पर जयपुर और शिमला जोन के बैकों में छुट्टी रहेगी.
31 अगस्तः रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लहबसोल के मौके पर देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

ऐसे कर सकते हैं काम
अगस्त के महीने बैंक जरूर 14 दिन बंद रहेंगे, लेकिन इससे ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. ग्राहकों के बैंक से जुड़े काम आसानी से होंगे, क्योंकि एटीएम, कैश डिपॉजिट, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग हमेशा की तरह काम करते रहेंगे. हालांकि कुछ काम के लिए आज भी बैंक जाने की जरूरत होती है. छुट्टी होने की वजह से ऐसे काम विलंबित हो जाते हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED