Bank Holiday in August: अगस्त में 13 दिन रहेगा बैंक हॉलिडे, जानिए कब-कब बंद रहेगा बैंक, देखें लिस्ट

Bank Holiday in August: अगस्त 2024 में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(Reserve Bank of India) ने अगस्त महीने की बैंक हॉलिडे(Bank Holiday) की लिस्ट जारी कर दी है. अगले महीने अगस्त में स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पड़ने वाला है.

Bank Holiday
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

Bank Holiday in August: अगर आपका बैंक में कुछ काम है तो जल्द से जल्द निपटा लीजिए. देश भर  में आने वाले अगस्त महीने में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे. इन 13 दिनों में बैंक में कोई काम काज नहीं होगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI) ने अगस्त महीने में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है.

अगस्त में अलग-अलग वजहों से बैंक में कई दिनों तक छुट्टी रहेगी. शनिवार और रविवार को तो बैंक बंद रहेंगे ही. अगस्त में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की छुट्टी बैंकों में भी होगी. इसके अलावा अगस्त में कई त्यौहार हैं जिस दिन बैंक बंद रहेंगे.

रक्षाबंधन और जन्माष्टमी
अगस्त 2024 में स्वतंत्रता दिवस के दिन देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा अगस्त में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे बड़े त्यौहार हैं.

ऐसे में बैंक से जुड़े कामकाज निपटाने के लिए सही दिन बैंक जाना जरूरी है. उसके लिए पहले से पता होना चाहिए कि अगस्त में बैंक किस-किस दिन खुला रहेगा?

आरबीआई ने बैंकों में अगस्त में पड़ने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी की है. हम आपको अगस्त में बैंकों की छुट्टियों के बारे में बता देते हैं जिससे आपको टाइम बर्बाद न हो.

कब-कब बंद रहेंगे बैंक?
1. 3 अगस्त- केर पूजा(Ker Puja)
(केर पूजा फेस्टिवल त्रिपुरा का एक सालाना त्योहार है जो हर साल अगस्त में मनाया जाता है.)

2. 4 अगस्त- रविवार की छुट्टी

3. 7 अगस्त- हरियाली तीज(Haryali Teej)
(हरियाली तीज हरियाणा का एक त्योहार है. इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए पूजा करती हैं.)

4. 8 अगस्त- तेदोंग लो रम फात(Tendong Lho Rumfaat)
(तेदोंग लो रम फात सिक्किम का एक साालना फेस्टिवल है. इस फेस्टिवल को लेपचा लोग धूमधाम से मनाते हैं.)

5. 10 अगस्त- दूसरे शनिवार की छुट्टी

6. 11 अगस्त- रविवार की छुट्टी

7. 13 अगस्त- पेट्रियट डे(Patriot Day Manipur)
(मणिपुर में साल 1891 में अंग्रेजी शासन को चुनौती देते हुए अपनी जान देने वाले शहीदों की याद में हर साल पेट्रियट डे मनाया जाता है.)

8. 15 अगस्त- पूरे देश में इंडिपेंडेंस डे की छुट्टी

9. 18 अगस्त- रविवार की छुट्टी

10. 19 अगस्त- रक्षाबंधन की छुट्टी

11. 20 अगस्त- श्री नारायण गुरु जयंती
( श्री नारायण गुरु जयंती पर कोच्चि और तिरुवंतपुरम में छुट्टी रहेगी.)

12. 24 अगस्त- चौथे शनिवार की छुट्टी

13. 26 अगस्त- जन्माष्टमी की छुट्टी

अगस्त महीने में 13 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी. इसके बावजूद आप नेट बैंकिंग और एटीएम का इस्तेमाल कर पाएंगे. ऑनलाइन पेमेंट आप कभी भी कर पाएंगे. इन सुविधाओं पर बैंक की छुट्टियों को कोई असर नहीं पड़ेगा.

Read more!

RECOMMENDED