14 साल की छात्रा करती है कमाल की पेंटिंग, नेशनल लेवल पर जीता पुरस्कार

उत्तर प्रदेश में बस्ती की रहने वाली कक्षा नौवीं की छात्रा 14 वर्षीय फरीज़ा मंसूरी अपनी पेंटिंग कला को लेकर काफी सुर्खियों में है. फरीज़ा पिछले 8 माह से अन्य छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पेन्टिंग का प्रशिक्षण दे रही हैं. 14 साल की फरीज़ा लॉकडाउन के दौरान पेंटिंग क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल कर चुकी हैं.

Fareeza Mansoori
gnttv.com
  • बस्ती ,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST
  • कक्षा नौ की छात्रा हैं फरीज़ा
  • बचपन से हैं पेंटिंग में रुचि

उत्तर प्रदेश में बस्ती की रहने वाली कक्षा नौवीं की छात्रा 14 वर्षीय फरीज़ा मंसूरी अपनी पेंटिंग कला को लेकर काफी सुर्खियों में है. फरीज़ा पिछले 8 माह से अन्य छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पेन्टिंग का प्रशिक्षण दे रही हैं. 14 साल की फरीज़ा लॉकडाउन के दौरान पेंटिंग क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल कर चुकी हैं.

उन्हें तृतीय स्थान पर सम्मानित किया गया था. फरीज़ा ने स्थानीय सांसद से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों महिला सशक्तिकरण, यातायात विशेष, सड़क सुरक्षा, राष्ट्रीय नेतृत्व, महात्मा गांधी, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम अट्ठारह सौ सत्तावन की सैकड़ों पेंटिंग बनाकर काफी ख्याति और सम्मान अर्जित किया है. 

माता-पिता दे रहे हैं पूरा साथ:  

फरीज़ा का कहना है कि हर किसी की अपनी-अपनी पसंद होती है. उन्होंने पेंटिंग को चुना और अब इसी में आगे बढ़ना चाहती हैं. उन्हें लॉकडाउन में ज्यादा समय मिल रहा है इसलिए उन्होंने बहुत सी पेंटिंग बनाई हैं. सामान्य मुद्दों के अलावा वह लोगों के पोट्रैट भी बनाती हैं. जैसे कई पुलिस अफसरों, और नामचीन हस्तियों को वह उनकी पेंटिंग गिफ्ट कर चुकी हैं. 

फरीज़ा के इस सफर में उनके माता-पिता उनके साथ हैं. वह दूसरे बच्चों के अभिभावकों को संदेश देती हैं कि वे बच्चों को महज डॉक्टर बनाने की सोच से बाज़ आए, बल्कि उनके बच्चों की रुचि जिस भी क्षेत्र में दिखाई दे, उसी क्षेत्र में उनका उत्साहवर्धन करें. उनके सपनों को शिखर देने में मदद करें। जिस तरह उनके माता-पिता उनकी मदद कर रहे हैं. 

भारत में मिला तीसरा स्थान: 

उन्होंने आगे बताया कि कुछ समय पहले हुए नेशनल कंपटीशन में वह पूरे भारत में थर्ड पोजिशन पर आई थीं. उन्हें ट्रॉफी और सर्टीफिकेट मिला है. फिलहाल वह सीएमएस स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ रही हैं. और सोशल मीडिया इंस्टाग्राम और यूट्यूब के माध्यम से बच्चों को पेंटिंग सिखा रही हैं. 

फिलहाल वह महुआ डाबर पर काम कर रही हैं और बहुत सी कलाकृतियां उन्हें अभी बनानी है. उन्होंने महात्मा गांधी की तस्वीर बनाई है और साथ ही, अशफाक उल्ला खां की तस्वीर पर काम जारी है. 

(बस्ती से मजहर आज़ाद की रिपोर्ट)


 

Read more!

RECOMMENDED