Highest Earning Toll Plaza India: 1 साल में 400 करोड़! सरकार को इस टोल प्लाजा से होती है सबसे ज्यादा कमाई, सबसे ज्यादा टैक्स वसूलने वाले टोल कौन-से हैं?

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने लोकसभा में टोल प्लाजा से हुए टोल कलेक्शन को लेकर जानकारी दी है. सरकार ने देश के टॉप-5 टोल प्लाजा की जानकारी है. बीते पांच साल में सरकार को टोल प्लाजा से कुल 1.93 लाख करोड़ का कलेक्शन हुआ.

Highest Earning Toll Plaza India (Photo Credit: Getty)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST
  • बीते पांच साल में टोल प्लाजा से सरकार को करोड़ों की कमाई
  • गुजरात में सबसे ज्यादा कमाई वाला टोल प्लाजा है

गाड़ी से जब भी हम किसी दूसरी जगह पर जाते हैं तो टोल प्लाजा जरूर मिलता है. देश भर में हाईवे-एक्सप्रेसवे पर हजारों टोल प्लाजा है. इन टोल प्लाजा से हर रोज लाखों गाड़ियां गुजरती हैं. टोल प्लाजा से गुजरने पर गाड़ियों से कुछ टैक्स वसूला जाता है.

टोल प्लाजा पर लगने वाले पैसे से सरकार की अच्छी खासी कमाई होती है. बीते 5 सालों में टोल प्लाजा के टैक्स से सरकार ने करोड़ों रुपए कमाए हैं. भारत सरकार ने टोल प्लाजा से बीते 5 साल में हुई कमाई जारी कर दी है.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने टोल टैक्स से हुई कमाई को लेकर बीती 20 मार्च को जानकारी दी है. सरकार ने देश के टॉप टोल टैक्स के बारे में भी जानकारी दी, जहां से सरकार की सबसे ज्यादा कमाई हो रही है. आइए इस बारे में जानते हैं.

5 साल में 14 हजार करोड़
सड़क परिवहन और रोजगार मंत्रालय ने लोकसभा में बताया कि बीते पांच साल में देश भर के टोल प्लाजा से 1.93 लाख करोड़ का टैक्स मिला. वहीं बीते एक साल में सरकार को टोल प्लाजा से 56 करोड़ रुपए की कमाई हुई है. 

सरकार ने सबसे ज्यादा कमाई वाले टोल प्लाजा की भी जानकारी दी है. साल 2019 से लेकर 2024 के बीच में इन टॉप टोल प्लाजा से सरकार को 13,988 करोड़ रुपए की कमाई हुई है. इसमें ग्रांड ट्रक रोड, दिल्ली-मुंबई हाइवे और ईस्ट कोस्ट हाईवे पर पड़ने वाले टोल प्लाजा भी शामिल हैं.

देश का सबसे कमाऊ टोल प्लाजा
मिनिस्ट्री का जानकारी के अनुसार, बीते पांच साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला टोल गुजरात में है. ये टोल गुजरात में एनएच-48 के वडोदरा-भरुच हाइवे पर बना भरथना टोल प्लाजा है. भरथना टोल प्लाजा ने बीते पांच साल में 2043 करोड़ का टैक्स कलेक्शन अकेला किया है. अगर एवरेज निकाला जाए तो इस टोल प्लाजा से सरकार को हर साल 400 करोड़ की कमाई हुई है.

गुजरात के भरथना के बाज दूसरा नंबर राजस्थान के शाहजहांपुर टोल प्लाजा का आता है. ये टोल प्लाजा एनएच-48 के गुड़गांव कोटपुतली जयपुर सेक्शन का हिस्सा है. ये हाईवे दिल्ली से मुंबई को कनेक्ट करता है. 2019 से 2024 के दौरान इस टोल प्लाजा से सरकार को 1,884 करोड़ की कमाई हुई है. 

कमाई में ये भी आगे
टोल कलेक्शन के मामले में पश्चिम बंगाल भी पीछे नहीं है. बीते पांच साल में सबसे ज्यादा टोल टैक्स में पश्चिम बंगाल का जलाधुलागोरी प्लाजा तीसरे पायदान पर है. ये टोल प्लाजा नेशनल हाइवे-16 के धनकुनी-खड़कपुर खंड में है. बीते पांच साल में इस टोल प्लाजा से 1539 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ है.

सबसे ज्यादा कमाई में चौथे नंबर पर उत्तर प्रदेश का बाराजोर टोल प्लाजा है. ये टोल प्लाजा एनएच-19 के इटावा-चकेरी खंड में पड़ता है. इसके अलावा ये देश के सबसे ऐतिहासिक राष्ट्रीय मार्ग ग्रांड ट्रक रोड में आता है. इस बाराजोर टोल प्लाजा से सरकार को बीते पांच साल में 1,480 करोड़ रुपए की कमाई हुई है.

देश के टॉप-5 टोल में आखिरी पायदान पर घरौंदा प्लाजा है. घरौंदा टोल प्लाजा हरियाणा में आता  है. ये टोल प्लाजा देश के लंबे हाइवे (कन्याकुमारी- श्रीनगर) के एनएच-44 के जालंधर-पानीपत खंड का हिस्सा है. बीते 5 साल में घरौंदा टोल प्लाजा से 1314 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ है.

Read more!

RECOMMENDED