सोशल मीडिया के इस जमाने में हर दिन कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल किए जाते हैं जिनका सच्चाई से दूर-दूर तक नाता नहीं होता है. ऐसे में सबसे जरूरी है कि हम इस तरह की फैलाई गई खबरों के प्रति जागरूक रहें और आंख मूंदकर उन पर विश्वास न करें. कई खबरें तो किसी सार्वजनिक हस्ती की इमेज तक खराब कर देती हैं.
कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो भी होते हैं जिनका समाज पर गलत असर पड़ता है. खबरों की इस बाढ़ में जरूरी है कि हम जिन फोटो या वीडियो पर भी संदेह है उसे फैक्ट चेक कर लें. आज ऐसी ही कुछ खबरों की हम पड़ताल करेंगे और उनके पीछे का सच आपके सामने लाएंगे...
तस्वीर हो रही वायरल
इसी कड़ी में एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें नीतीश कुमार, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और तेजस्वी यादव के साथ दिख रहे हैं. कुछ यूजर्स इस तस्वीर को शेयर करते हुए ये दावा कर रहे हैं कि बिहार में एक बार फिर खेला होगा और नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मारेंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही नीतीश कुमार की तस्वीर में वे विपक्षी नेताओं संग खड़े हैं. इसके जरिए कुछ यूजर्स ये दावा कर रहे हैं कि बिहार में अंदरखाने एक बार फिर राजनीतिक उठापटक होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है और नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदलने के लिए तैयार है. वायरल दावे की सच्चाई क्या है देखते हैं.
क्या फिर से पाला बदलेंगे नितीश?
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के एक बार फिर से पाला बदलने के कयास लगाए जा रहे हैं और इसको लेकर बीच सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे भी वायरल हो रहे हैं. दावे को लेकर नीतीश कुमार की विपक्षी नेताओं के साथ एक तस्वीर शेयर की जा रही है. इस तस्वीर में नीतीश कुमार के साथ मल्लिकार्जुन खरगे, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी भी दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर्स लिख रहे हैं बिहार की राजनीति में उठापटक होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है.
सोशल मीडिया पर एक एक्स यूजर ने नीतीश कुमार की विपक्षी नेताओं के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि बिहार में अंदरखाने एक बार फिर राजनीतिक उठापटक होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. आपको क्या लगता है पलटूराम पलटेंगे?
क्या है सच्चाई?
दरअसल, हाल-फिलहाल में किसी भी न्यूज चैनल पर नीतीश कुमार और विपक्षी नेता की मुलाकात की कोई रिपोर्ट नहीं मिली. वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज के जरिए चेक किया गया तो बहुत सारी न्यूज रिपोर्ट में ये तस्वीर दिखी. ये सभी रिपोर्ट साल 2023 के थे. इसके साथ ही बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की एक फेसबुक पोस्ट भी मिली. जिसमें ये तस्वीर भी थी. तेजस्वी यादव ने ये तस्वीरें 12 अप्रैल 2023 की शेयर की थीं.
इस तरह से पता चला कि वायरल हो रही तस्वीर पुरानी है. ये तस्वीर उस वक्त की है जब राहुल गांधी ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी. उस वक्त नीतीश कुमार एनडीए के खिलाफ विपक्षी गठबंधन को एकजुट करने के प्रयास में लगे हुए थे.