BJP: लोकसभा चुनाव को लेकर ऐक्शन मोड में बीजेपी, बैठक में बोले PM Modi- युवा, गरीब, महिला और किसान, इन 4 जातियों पर करें फोकस... जीत मिलेगी पक्की

तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. लोकसभा का चुनाव इस बार भी बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ेगी.

PM Modi and JP Nadda
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST
  • केंद्र और बीजेपी शासित राज्यों के कामकाज को जनता के बीच लेकर जाएं
  • जनवरी में उम्मीदवारों को ऐलान कर सकती है बीजेपी

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. इस बार भी चुनाव बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ेगी. भारतीय जनता पार्टी की शुक्रवार को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. यह मीटिंग शनिवार को भी जारी है. आइए जानते हैं बैठक में पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव फतह करने के लिए क्या मंत्र दिए?

जनता को बताएं, बीजेपी की सरकार क्यों हैं जरूरी 
बैठक में पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी ताकत झोंक दें. प्रधानमंत्री ने पदाधिकारियों से कहा कि वे केंद्र सरकार और बीजेपी शासित राज्य सरकारों के कामकाज को जनता के बीच लेकर जाएं. साथ ही लोगों से अपील करें कि देश निर्माण के लिए बीजेपी की सरकार जरूरी है.

इन पर करें फोकस
पीएम मोदी ने बैठक में युवाओं, गरीब, महिलाओं और किसानों पर फोकस करने की बात कही. प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाएं यदि गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं तक सही से पहुंच जाएं तो हमें जीत से कोई नहीं रोक सकता है. 

अब मिशन मोड में करना होगा काम
पीएम मोदी ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि अब मिशन मोड में काम करना होगा. पदाधिकारियों को कहा गया कि वह सोशल मीडिया पर aggressive होकर अपनी बात कहें और सोशल मीडिया के ज़रिए केंद्र सरकार गरीब कल्याण योजनाओं से संबंधित Data ज़्यादा शेयर करें. विपक्षी दलों के निगेटिव प्रचार वाले तथ्यों के अनुसार पॉजिटिव जवाब दें. पार्टी महासचिव सुनील बंसल ने इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा के फीडबैक को लेकर प्रेजेंटेशन दी.

तीन राज्यों में जीत से बढ़ा है कार्यकर्ताओं का उत्साह 
आने वाला साल 2024 चुनावों का साल है. अगले छह महीने के भीतर मोदी सरकार के पांच साल पूरे होने के साथ लोकसभा चुनाव भी हो जाएंगे. ऐसे में बीजेपी अभी से चुनावी मोड में हैं. पांच राज्यों में से तीन मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में मिली जीत से पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह भी बढ़ा हुआ है, लेकिन शीर्ष नेतृत्व ने इसे संभालते हुए कार्यकर्ताओं और अधिकारियों को लोकसभा चुनाव के लिए नए सिरे से जुट जाने के लिए निर्देशित किया है.

जल्द होगी उम्मीदवारों की घोषणा
बीजेपी की तरफ से आम चुनाव के ऐलान के पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा की शुरुआत हो सकती है. खबर है कि बीजेपी जनवरी के अंत तक अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की शुरुआत कर सकती है. शुरू में 160 सीटों पर उम्मीदवारों को ऐलान पार्टी कर सकती है. कुल मिलाकर लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं.

हर महीने तय होंगे कार्यक्रम
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने हर महीने बूथ स्तर पर बड़े कार्यक्रम आयोजित करने की प्लानिंग कर रही है. लोकसभा चुनाव से पहले संपर्क अभियान चलाया जाएगा. इसके माध्यम से आम लोगों तक केंद्र सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जाएगा. उन योजनाओं पर फोकस किया जाएगा जिसमें आम लोगों को सीधा फायदा हो रहा है. 2019 में लोकसभा चुनाव का ऐलान 10 मार्च को हुआ था. अगर इस बार भी इसी तारीख के आसपास चुनाव का ऐलान होता है तो अब सिर्फ दो महीने से कुछ ज्यादा दिन शेष रह गए हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED