मुंबई में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कम होते मामलों के बीच राहत भरी खबर सामने आई है. बीएमसी ने कहा कि मुंबई में रात की आवाजाही पर कोई और प्रतिबंध नहीं होगा. यानी की अब मुंबई से नाइट कर्फ्यू को हटा दिया गया है. साथ ही शहर में समुद्र तट, पार्क और गार्डन अब अपने सामान्य समय के अनुसार खुले रह सकते हैं.
इसके साथ ही रेस्तरां और थिएटरों को उनके सामान्य समय के अनुसार 50 प्रतिशत क्षमता पर संचालन जारी रखने की अनुमति दी गई है. यह फैसला महाराष्ट्र सरकार द्वारा सोमवार रात मुंबई सहित 11 नगर निगमों के लिए प्रतिबंधों में ढील देने के बाद आया है, क्योंकि राज्य और मुंबई दोनों ने सोमवार को लगभग एक महीने में सबसे कम कोरोना मामले दर्ज किए.
31 जनवरी को महाराष्ट्र सरकार ने अपने आदेश में स्थानीय नगर निगमों को अपने अधिकार क्षेत्र में मामलों की संख्या के आधार पर प्रतिबंधों को कम करने का अधिकार दिया था.
महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति
महाराष्ट्र ने 1 फरवरी को 14,372 नए कोरोना के मामले रिपोर्ट किए गए, जोकि 4 जनवरी के बाद सबसे कम हैं. राज्य में 24 घंटे में 94 लोगों की मौत हुई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 142,705 हो गई. यहां कुल 1,52,942 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें पॉजिटिविटी रेट 9.3 प्रतिशत था. वहीं, डेथ रेट 1.84 प्रतिशत दर्ज किया गया.
मुंबई की बात करें तो 1 फरवरी को यहां 803 नए मामले सामने आए और सात लोगों की कोरोना से मौत हुई. यह लगातार दूसरा दिन है जब मुंबई ने 28 दिसंबर, 2021 के बाद पहली बार 1,000 से कम मामले दर्ज किए हैं.
इन चीजों में मिली राहत
ये भी पढ़ें: