Train Ticket बुक करने के लिए नहीं लगानी होगी टिकट काउंटर पर भीड़! नजदीकी Post Office से भी करवा सकेंगे Reservation

शुरुआत में, टिकट बुकिंग की सुविधा राज्य भर के लगभग 9147 पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध कराई जाएगी. अधिकारी ने कहा, 'इस सुविधा से लोगों का काफी समय बचेगा क्योंकि उन्हें ट्रेन टिकट बुक कराने के लिए स्टेशन या एजेंटों के पास नहीं जाना पड़ेगा.

Indian Railways
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST
  • यह व्यवस्था IRCTC के सहयोग से लागू की जाएगी
  • 9 हजार से अधिक पोस्ट ऑफिस में दी जाएगी सुविधा

जल्द ही लोग अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर भी अपनी ट्रेन की टिकट बुक करा सकेंगे. ये पहल चल रही आधुनिकीकरण योजना का हिस्सा है. इसके तहत भारतीय रेलवे डाक विभाग (Postal Department) के सहयोग से पोस्ट ऑफिस में ट्रेन रिजर्वेशन (Train Reservation) की सुविधा शुरू कर रहा है. 

अधिकारियों ने कहा कि यह सुविधा रेलवे स्टेशनों पर यात्री भार को कम करने में एक वरदान की तरह साबित होगी. साथ ही इसकी मदद से रेलवे स्टशनों के टिकट काउंटर पर लग रही भीड़ को भी काम किया जा सकेगा.  

कब से होगी सुविधा शुरू? 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर पूर्व रेलवे (NER) के अधिकारियों ने कहा कि ये सुविधा 6 जनवरी से चालू हो जाएगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अन्य सुविधाओं के साथ इस रिजर्वेशन सुविधा का उद्घाटन कर सकते हैं.

बता दें, यह व्यवस्था भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) के सहयोग से लागू की जाएगी. इसी तरह आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंटों की तरह ग्रामीण डाक सेवक भी दूरदराज के गांवों में रेल टिकट का रिजर्वेशन करा सकेंगे.

9 हजार से अधिक पोस्ट ऑफिस में दी जाएगी सुविधा 

शुरुआत में, टिकट बुकिंग की सुविधा राज्य भर के लगभग 9147 पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध कराई जाएगी. अधिकारी ने कहा, 'इस सुविधा से लोगों का काफी समय बचेगा क्योंकि उन्हें ट्रेन टिकट बुक कराने के लिए स्टेशन या एजेंटों के पास नहीं जाना पड़ेगा. 

सुविधा का उद्घाटन करने के अलावा, रेल मंत्री गोमती नगर स्टेशन की एंट्री का भी उद्घाटन करेंगे, जिसे एक सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है और वैष्णो देवी और कामाख्या मंदिर के लिए 2 ट्रेन और दिल्ली जाने वाली एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. 
 
ये भी पढ़ें

 

Read more!

RECOMMENDED