कहते हैं कि त्योहारों के मौकों पर आपसी मन-मुटाव को भूलकर प्रेम और सौहार्द का परिचय देना चाहिए. हमारी भारतीय संस्कृति यही है कि चाहे जो हो लेकिन त्योहार हमेशा सबके साथ हंसी-खुशी से मनाने चाहिए. फिर साथ में आपके अपने हों, दोस्त हों या कोई ऐसा इंसान जिससे आपकी कुछ खास नहीं बनती है.
लेकिन त्योहार की मिठास मन से सभी मैल को मिटा देती है. इसलिए हम सबको एक कोशिश अवश्य करनी चाहिए. जैसा कि दीपावली के मौके पर भारत-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर पर बीएसएफ के जवान और पाक रेंजर्स कर रहे हैं. 4 नवंबर को पूरे भारत में दीपावली का उत्सव मनाया जा रहा है.
पाक रेंजर्स ने भी भेंट की मिठाई:
इस खास मौके पर राजस्थान के बाड़मेर में BSF चौकियों पर जवानों ने पाक रेंजर्स को मिठाइयां भेंट की. बदले में पाक रेंजर्स ने भी भारतीय सैनिकों को मिठाइयां देकर शुभकामनाएं दी. जिले के बीएसएफ की मुनाबाव, गडरारोड़, केलनोर, बाखासर की चौकियों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया.
दोनों देश के अधिकारियों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. भारत की ओर से बीएसएफ ने बाड़मेर जिले के प्रसिद्ध गडरा (कस्बा) के लड्डू के साथ-साथ अन्य मिठाइयों के पैकेट भेंट किए. करीब तीन साल बाद दोनों देशों के बीच दीपावली पर्व पर मिठाई का आदान-प्रदान किया गया है.
तीन साल बाद हुआ मिठाई का आदान-प्रदान:
उल्लेखनीय है कि पुलवामा हमले के बाद और कोरोना की वजह से पिछले लगभग तीन साल से मिठाई का आदान प्रदान नहीं हो पाया था. पुलवामा अटैक एवं बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के रिश्तों में दरार आ गई थी. लेकिन इस वर्ष ईद, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी दोनों देशों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ था. अब दीपावली के मौके पर मिठाइयों का आदान-प्रदान कर दोनों देशों ने एक अच्छी पहल की है.
ये भी पढ़ें: