रेलवे ने शुरू की 182 समर स्पेशल ट्रेनें, आईआरसीटीसी की वेबसाइट से कर सकते हैं बुकिंग

किसी भी जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करें.

Representative Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST
  • आज से 182 समर स्पेशल ट्रेनों की शुरू होगी बुकिंग
  • आईआरसीटीसी की वेबसाइट से कर सकते हैं बुकिंग

मध्य रेलवे ने गर्मी के मौसम में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई और बलिया, गोरखपुर के बीच 182 समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. 27 मार्च से इन ट्रेनों में सीटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है. अगर आप बुकिंग करना चाहें तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट से कर सकते हैं.  

1. मुंबई-बलिया त्रि-साप्ताहिक स्पेशल (78 ट्रिप)

01025 स्पेशल गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हर सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 01.04.2022 से 29.06.2022 तक 14.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 01.45 बजे बलिया पहुंचेगी.

01026 स्पेशल गाड़ी 03.04.2022 से 01.07.2022 तक हर बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 15.15 बजे बलिया से प्रस्थान करके तीसरे दिन 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

हाल्ट स्टेशन: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल स्टेशन छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औंरिहार, मऊ और रसरा.

2. मुंबई-गोरखपुर स्पेशल सप्ताह में 4 बार  (104 ट्रिप)

01027 स्पेशल (सप्ताह में 4 बार) 02.04.2022 से 30.06.2022 तक हर मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को 14.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान कर तीसरे दिन 02.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

01028 स्पेशल (सप्ताह में 4 बार) दिनांक 04.04.2022 से 02.07.2022 तक हर सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को 14.25 बजे गोरखपुर से प्रस्थान कर तीसरे दिन 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

हाल्ट स्टेशन: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल स्टेशन छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औंरिहार, मऊ , भटनी और देवरिया सदरी

01025/01026 और 01027/01028 में एक एसी 2-टियर, चार एसी 3-टियर, 11 स्लीपर क्लास और 6 जनरल सेकंड क्लास और गार्ड की ब्रेक वैन रहेगी. 

आरक्षण: स्पेशल ट्रेन संख्या 01025 और 01027 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग 27.03.2022 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों (computerised reservation centres) और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी.

किसी भी जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करें.

 

Read more!

RECOMMENDED