चारधाम यात्रियों के लिए खुशखबरी, 112 पर कॉल करने पर चमोली में नेशनल हाईवे पर मिलेगी पेट्रोलिंग टीम की तुरंत मदद

चारधाम यात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा और सहूलियत के लिए डीजी पुलिस ने चमोली जनपद को 4 हाइवे पेट्रोलिंग स्कॉर्पियो वाहन दिए गए हैं. इनकी मदद से राष्ट्रीय और राज्यीय राजमार्गो पर अपराध रोकने और यातायात व्यवस्था को सुधारने में मदद मिलेगी.

चारधाम यात्रियों को कॉल करने पर चमोली में मिलेगी मदद
gnttv.com
  • चमोली ,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST
  • चारधाम यात्रियों को चमोली में मिलेगी पेट्रोलिंग टीम की मदद.
  • 112 पर करना होगा कॉल.

चारधाम यात्रा सहित देश के कोने-कोने से चमोली आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. पहली बार उत्तराखंड के चमोली जनपद में ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर  हाईवे पेट्रोलिंग टीम तैनात होगी. हाईवे पर अब कहीं भी पर्यटक हों या चारधाम यात्री, किसी को भी मदद की जरूरत पड़ेगी तो चमोली में भी 112 पर कॉल करने पर तुरंत मदद मिलेगी. आज 16 फरवरी से ही चमोली जनपद में चमोली पुलिस की हाईवे पेट्रोलिंग यूनिट शुरू हो गई है, जो चमोली में ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सहित दूसरे हाईवे पर लोगों की मदद के लिए हर समय मुस्तैद रहेंगे.  

चमोली को मिले 4 हाइवे पेट्रोलिंग स्कॉर्पियो वाहन

चारधाम यात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा और सहूलियत के लिए श्री हंस फाउंडेशन ने 121 स्कार्पिओ हाइवे पेट्रोलिंग वाहन उत्तराखंड पुलिस को निशुल्क दिए हैं. जिनमें से 4 वाहन चमोली पुलिस को चमोली जनपद की सुरक्षा के लिए मिले हैं. पुलिस अधीक्षक स्वेता चौबे ने आज गोपेश्वर पुलिस मैदान से 4 हाइवे पेट्रोलिंग स्कॉर्पियो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर चमोली की एसपी स्वेता चौबे ने कहा कि डीजी पुलिस ने चमोली जनपद को 4 हाइवे पेट्रोलिंग स्कॉर्पियो वाहन दिए गए हैं. इनकी मदद से राष्ट्रीय और राज्यीय राजमार्गो पर अपराध रोकने और यातायात व्यवस्था को सुधारने में मदद मिलेगी.  

112 पर कॉल करने पर मिलेगी तुरंत मदद 

हाई वे पर अपराधों और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पेट्रोलिंग वाहन होने से पुलिस को काफी सहूलियत होगी. वहीं देश के कोने-कोने से चारधाम यात्रा पर आने वाले या चमोली घूमने आने वाले पर्यटकों को भी इसका फायदा मिलेगा. यह टीम हर समय राज्य हाईवे और राष्ट्रीय राजमार्ग पर तैनात रहेगी. जहां से भी 112 पर कॉल किया जाएगा तुरंत वहां पहुंचेगी. चारधाम यात्रा मार्गों पर दुर्घटना ,यात्रियों की तबियत खराब होने पर पुलिस को वाहनों की कमी खलती थी. ऐसे में वह भी अब 121 हाइवे पेट्रोलिंग स्कॉर्पियो की मदद से दूर होगी. 

(रिपोर्ट- कमल नयन सिलौरी)

 


 

Read more!

RECOMMENDED