Electric Buses In CTU: चंडीगढ़ की खूबसूरत सड़कों पर दौड़ रही 80 इलेक्ट्रिक Buses, ट्रांसपोर्ट सर्विस हुई बेहतर

सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में ई-बसों यानी कि इलेक्ट्रिकल बस की शुरुआत दिसंबर साल 2021 में की गई थी फिलहाल चंडीगढ़ में इस समय 80 इलेक्ट्रिकल बस लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचा रही हैं लेकिन अगर इनके परिणाम की बात करें तो बहुत ही सकारात्मक रिजल्ट सामने आए हैं. 

electric buses
ललित शर्मा
  • चंडीगढ़,
  • 12 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

पर्यावरण को बचाने को लेकर हर स्तर पर केंद्र और राज्य सरकारें काम कर रही हैं और इसी दिशा में आगे काम करते हुए इलेक्ट्रिकल बसे चलाने की भी पहल कई शहरों में की जा चुकी है. सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में लगभग डेढ़ साल पहले इलेक्ट्रिकल बसों की शुरुआत की गई थी जिसके बड़े ही सकारात्मक और अच्छे परिणाम सामने आए हैं.

सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में ई-बसों यानी कि इलेक्ट्रिकल बस की शुरुआत दिसंबर साल 2021 में की गई थी फिलहाल चंडीगढ़ में इस समय 80 इलेक्ट्रिकल बस लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचा रही हैं लेकिन अगर इनके परिणाम की बात करें तो बहुत ही सकारात्मक रिजल्ट सामने आए हैं. 

RLA अधिकारी चंडीगढ़ प्रद्युमन सिंह ने गुड न्यूज टुडे से बातचीत में बताया कि Eicher की बसें जो चली है उसकी वजह अब तक 
2,64,092 litres के Diesel की बचत हुई है वही Co2 Emissions में 6,49,683 kg की कमी देखने को मिली है. वहीं अगर Ashok leyland इलेक्ट्रिकल बस की बात करें तो बसों के चलने से अब तक 7,38,942 लीटर डीजल बचाया गया है और अगर Co2 Emission में 19,50,808.99 Kg की कमी देखने को मिली है.

चंडीगढ़ की इलेक्ट्रिकल पॉलिसी आ गई है और बाकी राज्यों में भी इसका खाका तैयार किया जा रहा है ताकि लोगों को प्रोत्साहन दिया जा सके और प्रयास यही किया जा रहा है कि कैसे इलेक्ट्रिकल बस और टू व्हीलर और फोर व्हीलर भी बैटरी से चले जिससे लोग डीजल और पेट्रोल की खपत कम करें और वातावरण को कम से कम नुकसान हो.

देवेंद्र दलाई ने गुड न्यूज़ टुडे से बातचीत में बताया कि चंडीगढ़ आने वाले दिनों में 80 और बसें खरीदने वाली है और साल 2027 - 28 तक लोकल और ट्राइसिटी के रूट पर तमाम सिटी की सभी पुरानी डीजल बसों को इलेक्ट्रिकल में शिफ्ट करने का टारगेट रखा गया है.
 

 

Read more!

RECOMMENDED