यूपी-बिहार के यात्रियों को हो सकती है दिक्कत...रेलवे ने कैंसिल की 380 ट्रेनें, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

पिछले काफी समय से कोहरे और ठंड के कारण ट्रेन के संचालन पर खास असर पड़ रहा है. इस वजह से भारतीय रेलवे ने एक बार फिर 380 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. भारतीय रेलवे ने उत्तरप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश की ट्रेनें भी कैंसिल की हैं.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST
  • चार ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल
  • रेलवे ने रद्द की 380 ट्रेन

पिछले काफी समय से कोहरे और ठंड के कारण ट्रेन के संचालन पर खास असर पड़ रहा है. दरअसल इस साल काफी ज्यादा ठंड पड़ रही है, जिस वजह से फरवरी के महीने में भी काफी सर्दी और कोहरा देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत में इसका ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. इस वजह से भारतीय रेलवे ने एक बार फिर 380 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. 

चार ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल
भारतीय रेलवे ने उत्तरप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश की ट्रेनें भी कैंसिल की हैं. वहीं 4 ट्रेनों को फिर से शेड्यूल किया गया है. इसके अलावा 6 ट्रेनों का रास्ता भी बदला गया है. दरअसल जनवरी और फरवरी के महीने में कोहरे की वजह से ट्रैफिक पर असर पड़ा था जिसके कारण ट्रेनों के संचालन में परेशानी आ रही थी और ट्रेनें देरी से चल रही थीं.

वेबसाइट पर लें पूरी जानकारी
ऐसे में अगर आप भी कहीं ट्रैवल करने का प्लान बना रहे हैं तो जरूरी है कि अपनी ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी ले लें. स्टेशन पर जाने के बाद अगर आपको पता लगेगा कि आपकी ट्रेन देरी से आएगी या कैंसिल है तो गुस्सा आना लाजमि है. अपनी ट्रेन का स्टीक स्टेटस जानने के लिए आप रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाकर अपनी ट्रेन के बारे में जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए आप NTES मोबाइल एप्लीकेशन की भी सहायता ले सकते हैं. 

कोहरे के कारण लिया फैसला
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब भारतीय रेलवे ने इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इससे पहले भी रेलवे इस सीजन में कई ट्रेनों को रद्द कर चुका है. आपको बता दें कि देश में कोहरे की शुरुआत दिसंबर के आखिरी महीने से होती है. आमतौर पर जनवरी और फरवरी में कोहरे के कारण ट्रेनों के संचालन में दिक्कत होती है. खासकर उत्तर भारत में मौसम की वजह से कई फास्ट-सुपर फास्ट ट्रेनों का टाइम टेबल दिसंबर और जनवरी के महीनों में ही खराब हो जाता है. यहां सभी ट्रेनों की लिस्ट और उनसे जुड़ी जानकारियां आप अपने मोबाइल पर एक क्लिक कर पा सकते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED