चेन्नई एयरपोर्ट ने किया देश का नाम रोशन, ग्लोबल लेवल पर 'ऑन टाइम परफॉर्मेंस' के लिए टॉप 10 में शामिल

चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को वैश्विक स्तर पर बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के बीच समय पर प्रदर्शन के लिए को आठवां स्थान दिया गया है. यह रैंकिंग सीरियम ने साल 2021 के लिए की है. सीरियम ट्रेवल, फाइनेंस, एयरोस्पेस और एविएशन इंडस्ट्री के लिए एविएशन डाटा प्रदान करता है. 

Representational Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST
  • शानदार है ऑन टाइम परफॉर्मेंस

चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को वैश्विक स्तर पर बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के बीच समय पर प्रदर्शन के लिए को आठवां स्थान दिया गया है. यह रैंकिंग सीरियम ने साल 2021 के लिए की है. सीरियम ट्रेवल, फाइनेंस, एयरोस्पेस और एविएशन इंडस्ट्री के लिए एविएशन डाटा प्रदान करता है. 

साल 2021 के लिए सीरियम द्वारा लिस्ट में शामिल किए जाने वाला यह एकमात्र भारतीय एयरपोर्ट है जिसे टॉप 10 में जगह मिली है. टॉप 3 एयरपोर्ट में संयुक्त राज्य अमेरिका का मियामी एयरपोर्ट, और जापान के फुकुओका एयरपोर्ट व हानेडा एयरपोर्ट हैं।

होते हैं 89.32% ‘ऑन टाइम डिपार्चर’:

सीरियम द्वारा विश्व स्तर पर 70 रुट्स के लिए विश्लेषण किया गया था और अगर चेन्नई एयरपोर्ट की बात करें तो यहां से 89.32% ‘ऑन टाइम डिपार्चर’ होते हैं. चेन्नई एयरपोर्ट के निदेशक डॉ शरद कुमार ने इसका श्रेय सभी ऑपरेटिंग एयरलाइंस को दिया है. 

उनका कहना है कि लोग एक बार फिर हवाई यात्रा पर भरोसा कर रहे हैं. इस कारण फ्लाइट्स और यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. इसलिए एयरपोर्ट पर भी सभी सर्विसेज और सुविधाएं बढ़ायी जा रही हैं. चेन्नई एयरपोर्ट की कोशिश है कि लोगों का सफर अच्छा रहे और साथ ही उनकी सर्विसेज भी एकदम बेहतर हों. 

Read more!

RECOMMENDED