Delhi Cabinet Minister List: दिल्ली में 27 साल बाद BJP गवर्नमेंट, CM Rekha Gupta को सरकार चलाने में Pravesh Verma-Kapil Mishra सहित ये 6 मंत्री देंगे साथ, इनके बारे में जान लीजिए आप 

Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली में नई सरकार का गठन हो चुका है. रेखा गुप्ता ने रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ छह मंत्री भी शपथ लिए. आइए इन मंत्रियों के बारे में जानते हैं.

Delhi CM Oath Ceremony (Photo: PTI)
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST
  • सात सदस्यीय नई कैबिनेट में सीएम रेखा गुप्ता इकलौती महिला
  • रेखा गुप्ता दिल्ली की बनी हैं 9वीं मुख्यमंत्री 

Delhi CM Oath: दिल्ली में 27 सालों के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार आई है. गुरुवार को रामलीला मैदान में आयोजित भव्य समारोह में रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) ने दिलाई. रेखा गुप्ता के साथ 6 विधायक प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा, आशीष सूद, पंकज सिंह, मनजिंदर सिंह सिरसा और रविंद्र इंद्राज ने मंत्री पद की शपथ ली. अब ये 6 मंत्री रेखा गुप्ता को सरकार चलाने में मदद करेंगे. आइए इन मंत्रियों के बारे में जानते हैं. 

दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री बनी हैं रेखा गुप्ता
सीएम (CM) समेत कुल 7 सदस्यीय नई कैबिनेट में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इकलौती महिला हैं. रेखा गुप्ता दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री बनी हैं. वह बीजेपी की चौथी सीएम हैं. इससे पहले मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज भाजपा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. रेखा गुप्ता वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी शासित किसी भी राज्य में एकमात्र महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं. इस बार विधानसभा चुनाव में रेखा गुप्ता ने  शालीमार बाग सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार वंदना कुमारी को हराया है.

प्रवेश वर्मा
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) विजयी हुए हैं. उन्होंने आप दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनाव में हराया था. प्रवेश वर्मा का जन्म जन्म 7 नवंबर 1977 को हुआ था. प्रवेश वर्मा को सियासत विरासत में मिली है. उनके पिता साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के सीएम रह चुके हैं. प्रवेश वर्मा जाट समुदाय से आते हैं. प्रवेश वर्मा ने मुख्यधारा की राजनीति में कदम साल 2013 में रखा था. 

उन्होंने उस समय दिल्ली की महरौली विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ा था. वह कांग्रेस नेता योगानंद शास्त्री को हराने में सफल रहे थे. प्रवेश वर्मा लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में पश्चिमी दिल्ली सीट से सांसद चुने गए थे. इसके बाद 2025 में दिल्ली का विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उतरे और एक बार फिर जीत हासिल की. प्रवेश वर्मा की शिक्षा की बात करें तो वह पोस्ट ग्रेजुएट हैं. उन्होंने शुरुआती पढ़ाई आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल से की है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ी मल कॉलेज से आर्ट में डिग्री हासिल की. प्रवेश वर्मा ने 1999 में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया से इंटरनेशनल बिजनेस सब्जेक्ट में एमबीए किया हुआ है.

कपिल मिश्रा 
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने करावल नगर सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने आप उम्मीदवार को मनोज त्यागी को हराया है. कपिल मिश्रा का जन्म यूपी के देवरिया जिले में 13 नवंबर 1980 को हुआ था. कपिल मिश्रा की मां अन्नपूर्णा मिश्रा पूर्वी दिल्ली नगर निगम की मेयर रह चुकी हैं. कपिल मिश्रा भाजपा में आने से पहले आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए थे. वह आप सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. उन्हें जल और पर्यटन मंत्री बनाया गया था. 

मई 2017 में कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर 2 करोड़ रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. इसके बाद उन्हें पहले मंत्रालय से हटाया गया और बाद पार्टी से भी निकाल दिया गया. इसके बाद कपिल मिश्रा ने 17 अगस्त 2019 को बीजेपी ज्वाइन कर लिया था. कपिल मिश्रा की पहचान कट्टर हिंदूवादी नेता के रूप में होती है. कपिल मिश्रा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंबेडकर कॉलेज से बीए और फिर सोशल वर्क में एमए की पढ़ाई की है. 

मनजिंदर सिंह सिरसा
राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से 52 वर्षीय मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) इस बार विधायक चुने गए हैं. वह कुल तीसरी बार विधायक बने हैं. वह 2013 से 2015 और 2017 से 2020 तक दिल्ली विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं. भाजपा में आने से पहले मनजिंदर सिंह सिरसा शिरोमणि अकाली दल पार्टी से जुड़े थे. इसके बाद दिसंबर 2021 में मनजिंदर सिंह सिरसा ने शिरोमणि अकाली दल का साथ छोड़कर बीजेपी को ज्वाइन कर लिया था. सिरसा दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का सिख चेहरा हैं. मनजिंदर सिंह सिरसा रेखा गुप्ता कैबिनेट के सबसे अमीर मंत्री हैं. उनके पास 248.85 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है

आशीष सूद 
जनकपुरी विधानसभा सीट से आशीष सूद (Ashish Sood) ने जीत दर्ज की है. वह पहली बार विधायक बने हैं और अब मंत्री चुने गए हैं. आशीष सूद दिल्ली में पंजाबी वर्ग का बड़ा चेहरा माने जाते हैं. वह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का करीबी माने जाते हैं. सूद की आरएसएस में भी अच्छी-खासी पहचान है. आशीष ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की थी. वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भी करीबी माने जाते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई की है. वह दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. कॉलेज के दिनों में उन्होंने  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को ज्वाइन कर लिया था. वह बीजेपी में कई अहम पदों पर रह चुके हैं.

रविंद्र इंद्रराज
पंजाबी दलित समुदाय से आने वाले रविंद्र इंद्रराज (Ravindra Indraraj) पहली बार विधायक बने हैं. उन्होंने बवाना सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के जय भगवान उपकार को हराया है. भारतीय जनता पार्टी काफी समय से दलितों को अपने पाले में करने की कोशिश कर रही है. इसी वजह से रविंद्र इंद्रराज को मंत्री बनाया गया है. रविंद्र इंद्रराज दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं.  

पंकज सिंह 
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में विकासपुरी सीट से पंकज सिंह (Pankaj Singh) ने जीत दर्ज की है. उन्होंने आप के महेंद्र यादव को हराया है. पंकज सिंह बिहार के बक्सर के रहने वाले हैं. उनके पिता दिल्ली में एमसीडी कमिश्नर थे. दिल्ली में बीजेपी की जीत में पूर्वांचलियों का बड़ा रोल रहा है. इसी वजह से पंकज सिंह को मंत्री बनाया गया है. बीजेपी ने उनके जरिए पूर्वांचली समुदाय को साधने की कोशिश की है.

Read more!

RECOMMENDED