Tiffin Par Charcha: CM योगी आदित्यनाथ पार्टी कार्यकर्ताओं संग करेंगे 'टिफिन पर चर्चा', 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर देंगे मूल मंत्र

Tiffan par Charcha Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ 'टिफिन पर चर्चा' करेंगे. सीएम योगी गोरखपुर में पांच सीएचसी पर पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के सफल कार्यकाल के उपलक्ष्य में भाजपा की तरफ से माहभर का विशेष संपर्क महाभियान शुरू किया जा रहा है.

सीएम योगी आदित्यनाथ पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे टिफिन पर चर्चा
समर्थ श्रीवास्तव
  • गोरखपुर,
  • 03 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST
  • भाजपाइयों से टिफिन पर चर्चा करेंगे सीएम योगी
  • पांच सीएचसी पर पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) का करेंगे शुभारंभ

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार (4 जून) की सुबह गोरखपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं संग 'टिफिन पर चर्चा' कर उन्हें जनविश्वास जीतने का मंत्र देंगे. तो रविवार की सुबह पांच सीएचसी पर पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) का शुभारंभ कर चिकित्सा तंत्र को सुदृढ़ करेंगे. हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) के कॉरपोरेट एनवायरनमेंट रिस्पांसिबिलिटी (CER) फंड से सीएचसी भटहट, सहजनवा, पाली, बांसगांव व हरनही पर निर्मित ये अत्याधुनिक पीकू बच्चों के इलाज में बड़ी भूमिका निभाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के सफल कार्यकाल के उपलक्ष्य में भाजपा की तरफ से माहभर का विशेष संपर्क महाभियान शुरू किया जा रहा है. इसी महाभियान में 'टिफिन पर चर्चा' कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार पूर्वाह्न को गोकुल अतिथि भवन में टिफिन पर चर्चा में सम्मिलित होकर पीएम मोदी के कार्यकाल के जिक्र से कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे. कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ता अपना अपना टिफिन लेकर आएंगे और एक दूसरे से शेयर कर सहभोज करेंगे. टिफिन पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं को जनता तक प्रभावी ढंग से अपनी बात पहुंचाने के संबंध में टिप्स देंगे.  

17 सीएचसी पर एचयूआरएल बनवा रहा पीकू वार्ड

हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) की तरफ से बाल मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से जिले में 24 करोड़ रुपये की अधिक लागत से कुल 17 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में पीकू का निर्माण कराया जा रहा है.  सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जंगल कौड़िया एवं चरगांवा ( खुटहन) में बनाए गए पीकू का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 6 मार्च को ही किया जा चुका है. अन्य पांच सीएचसी भटहट, सहजनवा, पाली, बांसगांव व हरनही में भी पीकू वार्ड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इन सभी का लोकार्पण भटहट सीएचसी पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री 4 जून (रविवार) को अपराह्न करीब चार बजे करेंगे.

अत्याधुनिक उपकरण से लैस हैं पीकू, मिलेगी 24 घंटे सेवा

लोकार्पण के साथ ही ये पीकू वार्ड नियमित संचालन के लिए स्वास्थ विभाग को हस्तांतरित कर दिए जाएंगे. एनएचएम की गाइडलाइन के अनुसार इन पीकू पर पर्याप्त संख्या में बाल रोग विशेषज्ञ, योग्य डॉक्टर, स्टाफ नर्स, टेक्नीशियन, ऑपरेटर, लैब टेक्नीशियन व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. पीकू में सक्शन उपकरण, रक्त गैस विश्लेषक (एबीजी), ओवरहेड वार्मर, मल्टी पैरा कार्डिएक मॉनिटर, वेंटिलेटर, ओवरहेड बेड, डिफ़िब्रिलेटर्स, सिरिंज पंप, रिवाल्विंग स्टूल, बेड साइड लॉकर, पीकू बिस्तर, ऑक्सीजन कन्संट्रेटर एवं सिलिंडर जैसे उपकरण व संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED