उत्तर प्रदेश के नोएडा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के सबसे बड़े और राज्य के पहले डाटा सेंटर का उद्घाटन करने वाले हैं. आज शाम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 5 का उद्घाटन करेंगे. आपको बता दें कि इस अत्याधुनिक डाटा सेंटर को हीरानंदानी ग्रुप ने बनाया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के लिए नोएडा दौरे पर हैं. केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर की उपस्थिति में वह लोगों को यह डाटा सेंटर समर्पित करेंगे. आपको बता दें कि इस परियोजना का पहला चरण दो साल में पूरा किया गया है और यह पूरी तरह से अत्याधुनिक तकनीक से लैस है.
आखिर क्या है डाटा सेंटर
बहुत सी कंपनियां अब धीरे-धीरे लोगों के डाटा सेंटर बनाने पर जोर दे रही हैं. आपको बता दें कि डाटा सेंटर एक ऐसी जगह होती है जहां डाटा को स्टोर करने के साथ-साथ इन्फॉर्मेशन को प्रोसेस भी किया जाता है. साथ ही, इस इन्फॉर्मेशन को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जाता है.
डेटी सेंटर्स में बहुत से सर्वर लगाए जाते हैं और डाटा को प्रोसेस करने और जानकारी को सुरक्षित रखने का काम किया जाता है. अगर किसी खास कंपनी को जानकारी चाहिए तो उन्हें डाटा दिया जाता है.
3 लाख स्क्वायर फीट में फैला है यह सेंटर
डाटा सेंटर का निर्माण 2021 की शुरुआत में हीरानंदानी समूह की मुंबई स्थित सहायक कंपनी Yotta द्वारा शुरू किया गया था. सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, यह नोएडा में पहला डाटा सेंटर पार्क होगा. इसमें छह इमारतें होंगी जो एक-दूसरे से परस्पर जुड़ी होंगी.
इन इमारतों में 30,000 रैक रखी जाएंगी और इन्हें ऑपरेट करने के लिए 250 मेगावाट से अधिक बिजली खर्च होगी. एक खास बात यह भी है कि डाटा सेंटर 3 लाख स्क्वायर फीट क्षेत्र में फैला हुआ है और इसे ₹5,000 करोड़ की लागत से बनाया गया है.
60 फीसदी नागरिकों का डाटा होगा सुरक्षित
इस डाटा सेंटर की सबसे खास बात यह है कि इसमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के करोड़ों यूजर्स का डाटा और बैंकिंग, बिजनेस, स्वास्थ्य देखभाल और यात्रा से जुड़े डाटा के साथ करीब 60 फीसदी नागरिकों का डाटा सुरक्षित रखा जाएगा.
डाटा सेंटर के उद्घाटन के अलावा, यूपी के सीएम गंगा जल परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे. कल यानी 1 नवंबर को भारत जल सप्ताह के कार्यक्रम में सीएम योगी शामिल होंगे. भारत जल सप्ताह का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी और यूपी के सीएम योगी उनका स्वागत करेंगे.