राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को भी घने कोहरे के साथ शीतलहर की स्थिति जारी रही. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि उत्तर भारत के कुछ हिस्सों - पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में अगले पांच दिनों तक कोहरे की घनी से बहुत घनी परत छाने की आशंका है. मौसम कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और अन्य पड़ोसी क्षेत्र जैसे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में भी अगले 24 घंटों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिसके कारण मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने अपने नियमित बुलेटिन में अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भीषण शीत लहर की भविष्यवाणी की है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम कार्यालय के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है. जबकि न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पिछले दिन यह 4.8 डिग्री सेल्सियस था. दिल्ली के सफदरजंग में सुबह साढ़े पांच बजे विजिबिलिटी 500 मीटर दर्ज की गई, जबकि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह साढ़े छह बजे दृश्यता 1,000 मीटर थी. हालांकि, आईएमडी ने मंगलवार को मुख्य रूप से आसमान साफ रहने और सुबह में मध्यम से घने कोहरे की भविष्यवाणी की है और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 18 और 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना
दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता
SAFAR के अपडेट के अनुसार, सोमवार शाम 4 बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 333 दर्ज किया गया, जो "बहुत खराब" श्रेणी में आता है. शून्य और 50 के बीच एक AQI को "अच्छा", 51 और 100 के बीच "संतोषजनक", 101 और 200 के बीच "मध्यम", 201 और 300 के बीच "खराब", 301 और 400 के बीच "बहुत खराब" और 401 और 500 के बीच "गंभीर" माना जाता है.
दिल्ली में उड़ानें, ट्रेनें विलंबित
कोहरे के बीच कम दृश्यता के कारण सोमवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर कई उड़ानों में देरी हुई. राष्ट्रीय राजधानी में भी कई ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं. उत्तर रेलवे के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 12801 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस 5.45 घंटे की देरी के साथ सूची में शीर्ष पर है, इसके बाद 12716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस 5.30 घंटे की देरी के साथ है.
12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस, 15658 कामाख्या-दिल्ली जंक्शन ब्रह्मपुत्र मेल, 12447 मानिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12192 जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12615 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12919 अंबेडकरनगर-कटरा, 12367 भागलपुर- आनंद विहार एक्सप्रेस, 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस और 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस सभी को 2 घंटे से लेकर 5 घंटे तक की देरी का सामना करना पड़ा.
इसी प्रकार, 12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस, 12621 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12417 प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12393 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12309 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12723 हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12458 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सभी 45 मिनट से 2 घंटे के बीच देरी से चल रही हैं.