नए साल पर खुशखबरी...100 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर

खबर के मुताबिक 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत आज से दिल्ली में 102.50 रुपये घटकर 1998.50 रुपये होगी. इससे रेस्टोरेंट मालिकों, भोजनालयों और चाय की दुकानों आदि को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.

LPG cylinder price cut
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST
  • पिछले साल हुई थी 100 रुपये की वृद्धि
  • घरेलू कीमतों में कोई बदलाव नहीं

नए साल पर उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत देते हुए गैस कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 102.50 रुपए की कटौती की है. नई कीमते 1 जनवरी, 2022 से लागू हो गई हैं. हालांकि घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

कमर्शियल सिलेंडर की कीमत
खबर के मुताबिक 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत आज से दिल्ली में 102.50 रुपये घटकर 1998.50 रुपये होगी. इससे रेस्टोरेंट मालिकों, भोजनालयों और चाय की दुकानों आदि को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. मुंबई में 19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर 102.50 रुपये घटकर 1,948.5 रुपये हो गई है.

पिछले साल हुई थी 100 रुपये की वृद्धि
बता दें कि पिछले महीने 1 दिसंबर को 19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की वृद्धि की गई थी, जिससे दिल्ली में 19 किलोग्राम  सिलेंडर की कीमतें 2,101 रुपये हो गईं थी. यह साल 2012-13 के बाद 19 किलोग्राम  के कमर्शियल सिलेंडर की दूसरी सबसे बड़ी कीमत थी. 

घरेलू कीमतों में कोई बदलाव नहीं
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बगैर सब्सिडी वाली 14.2 किलोग्राम की रसोई गैस सिलेंडर के दाम में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. राजधानी दिल्ली में बगैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम LPG सिलेंडर 899.5 रुपये, और मुंबई में 899.5 रुपये है.

भारत में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एलपीजी सिलेंडर की दर मासिक रूप से संशोधित की जाती है. इससे पहले 1 अक्टूबर को 19 किलो के सिलेंडर की कीमतों में 43 रुपये और 6 अक्टूबर को 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर में 2.50 रुपये की कमी की गई थी. 1 सितंबर को 19 किलो के सिलेंडर की कीमतों में 75 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

 

Read more!

RECOMMENDED