एक बार फिर महंगाई की मार ! रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी, अब इतने रुपये का हुआ सिलेंडर

इससे पहले एक मई को, 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 102.50 रुपये बढ़कर 2355.50 रुपये हो गई, जो पहले 2253 रुपये थी.

रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST
  • रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा
  • अब 999.5 रुपये में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर

दल्ली में रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपए का इजाफा हुआ है. इसके बाद राजधानी में 14.2 किलो का सिलेंडर 999.5 रुपये का हो गया है. इससे पहले मार्च 2022 में घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी और 1 मई को कॉमर्शियल सिलेंडरों के दाम 102 रुपए बढ़ाए गए थे.

सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग पहले से ही परेशान हैं. एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी से भारत में आम आदमी की परेशानी और बढ़ेगी. इस महीने की शुरुआत में, कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि की गई थी.

इससे पहले बढ़े थे कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 

1 मई को, 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 102.50 रुपये बढ़कर 2355.50 रुपये हो गई, जो पहले 2253 रुपये थी. साथ ही 5 किलो के एलपीजी कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर 655 रुपये कर दी गई. 

पेट्रोल और पेट्रोलियम उत्पादों में हाल ही में कीमतों में बढ़ोतरी रूस-यूक्रेन की स्थिति के परिणामस्वरूप वैश्विक ऊर्जा कीमतों में तेज वृद्धि के कारण हुई है, जिससे आपूर्ति की चिंता बढ़ गई है. 
 

ये भी पढ़ें: 

Read more!

RECOMMENDED