देश में हफ्ते में दो बार 11 हजार से कम हुए केस, पिछले 29 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,972 की कमी आई है. फिलहाल इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या 1,46,950 है जो कुल मामलों का 0.43 प्रतिशत है.

देश में कोरोना
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 06 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST
  • शनिवार को सामने आए लेटेस्ट दैनिक मामले भी 5 नवंबर को दर्ज किए गए मामलों की तुलना में 14 प्रतिशत कम.
  • पिछले 29 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम.

इस हफ्ते दूसरी बार, भारत में कोरोना वायरस के 11,000 से कम  दैनिक मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कल 10,929 नए केस सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 34,344,683 हो गई. मंत्रालय के अनुसार शनिवार को सामने आए लेटेस्ट दैनिक मामले भी 5 नवंबर को दर्ज किए गए 12,729 संक्रमणों की तुलना में 14 प्रतिशत कम हैं. 2 नवंबर को, दैनिक संक्रमण के 10,423 मामले सामने आए थे जो पिछले आठ महीनों (259 दिन) में सबसे कम संख्या थी. 

भारत में शनिवार को कोविड-19 के 10,929 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,43,44,683 हो गई.  वहीं, संक्रमण से 392 और मरीजों की मौत के बाद महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,60,265 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,46,950 हो गई.  देश में लगातार पिछले 29 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 132 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. 

3,37,37,468 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,972 की कमी आई है. फिलहाल इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या 1,46,950 हो गई जो कुल मामलों का 0.43 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.  मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.23 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक डेली इन्फेक्शन रेट इस समय 1.35 प्रतिशत है जोकि लगातार पिछले 33 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे है.  वहीं, वीकली इन्फेक्शन रेट 1.27 प्रतिशत है जोकि पिछले 43 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल 3,37,37,468 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं, जबकि डेथ रेट 1.34 प्रतिशत है.  राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोरोना वैक्सीन की 107.92 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है. संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 392 लोगों की मौत हुई. देश में संक्रमण से अब तक 4,60,265 लोगों की मौत हुई है. 

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!

RECOMMENDED