अच्छी खबर: दिल्ली में थमी कोरोना की रफ्तार, सक्रिय मामलों में आई कमी

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना (Corona)से राहत मिलने लगी है. एक्टिव मरीजों से लेकर होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों में 56 प्रतिशत की कमी आई है.

दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST
  • राजधानी दिल्ली में कम हो रहे कोरोना एक्टिव केस
  • केरल-महाराष्ट्र में अभी भी कोरोना के मामलों में इजाफा

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में काफी कमी आई है. एक समय तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच दिल्ली में अब एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं. पिछले 10 दिनों की बात करें तो एक्टिव मरीजों से लेकर होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों में 56 प्रतिशत की कमी आई है. वहीं, बीते दिन महज 365 नए केस दर्ज किए गए और इस दौरान एक शख्स की मौत हो गई. 

इस हफ्ते रविवार तक केवल 17 मौते दर्ज की गईं. वहीं, पिछले हफ्ते में 34 मौतें और इससे पहले के सप्ताह में 20 मौते दर्ज की गई थीं. पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते दिल्ली में कोरोना से हालात बेहतर हुए हैं. पिछले हफ्ते जहां कुल 6,104 दर्ज किए गए तो इस हफ्ते 3,196 मामले दर्ज हुए. हालांकि, केरल और महाराष्ट्र में अभी भी कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. 

कम हुए कंटेनमेंट जोन 

दिल्ली में अब मामलों में कमी आने के बाद कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी कमी आई है. अब राजधानी में महज 794 कंटेनमेंट जोन रह गए हैं. इससे पहले 12 मई तक यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या 1875 थी. इसमें अब 57.65 प्रतिशत की कमी आई है. 

देश में कोरोना की स्थिति

पिछले 24 घंटों में देश में 2,022 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. इससे देश में अब तक संक्रमित लोगों की संख्या 4,31,38,393 हो गई है. साथ ही 46 लोगों की मौत हुई. भारत में रिकवरी रेट अब 98.75 प्रतिशत है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कुल 2,099 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,25,99,102 हो गई है.  

ये भी पढ़ें : 

Read more!

RECOMMENDED