सावधान करने वाली खबर! भारत में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 34 हजार नए मामले...तीन गुना हुए केस

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े काफी चिंताजनक हैं. आंकड़ों के मुताबिक भारत ने पिछले 24 घंटों में 33,750 नए मामले दर्ज किए हैं, जो कल की तुलना में 22.5 फीसदी अधिक हैं. मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में 123 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,45,582 हो गई है.

Coronavirus Updates
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST
  • महाराष्ट्र में कुल 510 मामले
  • तीन गुना तेजी से बढ़ रहे केस

अन्य देशों की तरह भारत में भी कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े काफी चिंताजनक हैं. आंकड़ों के मुताबिक भारत ने पिछले 24 घंटों में 33,750 नए मामले दर्ज किए हैं, जो कल की तुलना में 22.5 फीसदी अधिक हैं. मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में 123 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,45,582 हो गई है. वहीं कुल 4 लाख 81 हजार 893 मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में कुल 10,846 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,42,95,407 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट अभी 98.20 फीसदी है.

क्या कहते हैं आंकड़े?
भारत ने पिछले 24 घंटों में कुल 23,30,706 खुराकें दी हैं, जिससे प्रशासित खुराकों की कुल संख्या 1,45,68,89,306 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में कुल 8,78,990 नमूनों की जांच की जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अन्य देशों में उनकी पहले की कोरोना लहर के मुकाबले इस बार 3-4 गुना अधिक केस सामने आ रहे हैं. भारत में भी मामलों में वृद्धि चिकित्सा प्रणाली को प्रभावित कर सकती है. इसलिए राज्यों को बढ़ते केस के लिए खुद को तैयार करना पड़ेगा और बुनियादी ढांचे में सुधार करने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए ताकि हम कोविड -19 की इस लहर से बच सकें.

महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे केस
अन्य देशों की तरह भारत में भी कोरोना के नए वैरिएंट के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में नए वैरिएंट से संक्रमण के कुल मामले 1700 हो गए हैं. ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या की लिस्ट में महाराष्ट्र सबसे ऊपर और दिल्ली दूसरे नंबर पर. महाराष्ट्र में कुल 510 और दिल्ली में 351 मामले अभी तक सामने आए हैं. वहीं 156 मरीजों के साथ केरल तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.

क्या है अन्य राज्यों का हाल?
वहीं अन्य राज्य की बात करें तो गुजरात में 136, तमिलनाडु में 121, राजस्थान में 120, तेलंगाना में 67, कर्नाटक में 64, हरियाणा में 63, ओडिशा में 37, पश्चिम बंगाल में 20, आंध्र प्रदेश में 17, मध्य प्रदेश में 9, उत्तर प्रदेश में 8, उत्तराखंड में 8, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, अंडमान एंड निकोबार में 2, गोवा में 1, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1 और पंजाब में एक मामला दर्ज किया गया है.

आज से शुरू हुआ बच्चों का वैक्सीनेशन 
वहीं आज से देशभर में 15 से 18 उम्र के बच्चों की टीकाकरण शुरू हो गया है. वैक्सीन के लिए लाखों बच्चे रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के साथ ही आन स्पाट यानी मौके पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा है. माता-पिता भी बच्चों को वैक्सीन लगवाकर काफी राहत महसूस कर रहे हैं.


 

 

Read more!

RECOMMENDED