बुलेट की रफ्तार से दौड़ी देश की पहली Rapid Rail, कुछ ही सेकंड में 160 किलोमीटर पर दौड़ती नजर आई

अभी चल रहे ट्रायल में Rapid Rail की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई है. शुरुआती दौर में 5 किलोमीटर प्रति घंटे से इसकी शुरुआत की गई थी और अब ये 160 कम प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही है. 

Rapid Rail
वरुण सिन्हा
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST
  • बुलेट की रफ्तार पर दौड़ी देश की पहली रैपिड रेल
  • कुछ ही सेकंड में 160 किमी पर दौड़ती नजर आई रैपिड रेल 

देश की पहली रैपिड रेल की शुरुआत मॉर्च से होने जा रही है. साहिबाबाद से गाजियाबाद के दुहाई के 17 किलोमीटर पर रैपिड रेल 160 किलोमीटर प्रति घंटे से रफ्तार भरती नजर आई. वहीं, जून 2025 से रैपिड रेल के जरिए दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ तक का सफर 50 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. इस रूट को तैयार कर रहे NCRTC यानी नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट सिस्टम ने ट्रायल की प्रक्रिया में काफी तेजी से काम करना शुरू कर दिया है.

लुक मिलता है बुलेट ट्रेन से 

रैपिड रेल का लुक बुलेट ट्रेन से काफी मिलता है. इसकी रफ्तार 180 किलोमीटर है, लेकिन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से लोग रैपिड रेल की यात्रा कर सकेंगे. रैपिड रेल को बुलेट ट्रेन की गति देने का प्रयास भी किया गया है. अभी चल रहे ट्रायल में इसकी रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई है. शुरुआती दौर में 5 किलोमीटर प्रति घंटे से इसकी शुरुआत की गई थी और अब ये 160 कम प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही है. 

सीट भी काफी आरामदायक बनाई गई है

दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किमी है, जिसमें से 14 किमी का हिस्सा दिल्ली में है. जबकि 68 किमी का हिस्सा उत्तर प्रदेश में है. पूरी तरह बनने के बाद दिल्ली से मेरठ की यात्रा करने में महज 50 मिनट का समय लगेगा. मार्च से रैपिड रेल पटरियों पर रफ्तार भरती नजर आएगी. साहिबाबाद स्टेशन से गाजियाबाद के दुहाई स्टेशन तक के 17 किलोमीटर पर पहली बार रैपिड रेल का लुत्फ आप ले सकेंगे. साहिबाबाद से गाजियाबाद के दुहाई तक 17 किलोमीटर तक प्रायॉरिटी सेक्शन की शुरुआत इस साल मार्च में होने जा रही है. इसमें 5 स्टेशन हैं- साहिबाबाद ,गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो. 

दिल्ली-मेरठ ट्रेन में सफर के दौरान रफ्तार मिलेगी, आरामदायक सफर भी होगा और दिल्ली का विस्तार भी होगा. दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों को इसका कई साल से इंतजार है.


 

Read more!

RECOMMENDED