महाराष्ट्र की टीएमसी ने अपने कर्मचारियों के लिए एक अजीब फैसला सुनाया है. ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने कहा है कि उसके जिन कर्मचारियों ने कोविड -19 के टीके की एक भी खुराक नहीं ली है, उन्हें वेतन नहीं दिया जाएगा. सोमवार को नगर आयुक्त डॉ विपिन शर्मा और ठाणे के मेयर नरेश म्हस्के सहित वरिष्ठ टीएमसी अधिकारियों की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया.
सोमवार देर रात जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, जिन कर्मचारियों ने पहली खुराक नहीं ली है, उन्हें वेतन नहीं दिया जाएगा.विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिन कर्मचारियों ने निर्धारित अवधि के भीतर अपनी दूसरी टीका खुराक नहीं ली है, उन्हें भी उनका वेतन नहीं दिया जाएगा.
लोगों को वैक्सीन प्रमाण पत्र दिखाना जरूरी
टीएमसी ने सभी नागरिक कर्मचारियों के लिए अपने संबंधित कार्यालयों में वैक्सीन सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य कर दिया है. बैठक के बाद म्हास्के ने बताया कि ये सारे उपाय इस महीने के अंत तक शहर में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए किए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मंगलवार से मुंबई से सटे शहर में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है. जिले के मेयर ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग मांगा है और उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीन लेने की अपील भी की है. इसके अलावा जिन लोगों ने वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं ली है, उनसे भी शॉट लेने की अपील की गई.
लक्ष्य हासिल करने के लिए टीएमसी ने लगाए कैंप
टीएमसी ने विभिन्न टीकाकरण केंद्र उपलब्ध कराए हैं, जिनमें 'ऑन-व्हील्स' इनोक्यूलेशन सुविधाएं और जंबो टीकाकरण केंद्र शामिल हैं. उन्होंने कहा कि शहर में नियमित आउटरीच कैंप भी लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा, 'हर घर दस्तक' कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कर्मचारी, ASHA (मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) कार्यकर्ता और नर्स घर-घर जाकर वैक्सीन नहीं लेने वालों का विवरण एकत्र करेंगे. अधिकारी ने कहा कि ऐसे लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए कुल 167 टीमों का गठन किया गया है.
बच्चों में भी पैदा की जा रही जागरूकता
जो लोग यहां कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज जनरल अस्पताल में मरीजों के साथ जाते हैं, उनसे ये प्रमाण मांगा जाता है कि उन्होंने दोनों टीके लगवा लिए हैं. विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिन लोगों को अब तक टीका नहीं लगाया गया है, उन्हें वहीं पर टीका दिया जाएगा. इसके अलावा छात्रों के बीच टीकाकरण अभियान के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षकों को भी शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि इस तरह छात्र भी अपने माता-पिता को टीकाकरण के महत्व के बारे में समझाएंगे. शहर में चलने वाले कचरा संग्रहण वाहन भी टीकाकरण के महत्व के बारे में संदेश फैलाएंगे.
कम हो रहे कोरोना के मामले
मेयर ने कहा कि यह एक अच्छा संकेत है कि शहर में कोविड-19 के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन इस बात का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए कि संक्रमण न बढ़े और मेगा-टीकाकरण अभियान ही इसका एकमात्र समाधान है.आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रविवार को ठाणे जिले में कोरोनावायरस के 118 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण की संख्या 5,66,749 हो गई. जबकि एक मौत से मरने वालों की संख्या 11,543 हो गई है.