24 घंटे में 27553 नए केस और 284 मौतें, देश में ओमिक्रॉन का मामला बढ़कर 1525 पहुंचा

27 हजार से ज्यादा नए केस मिलने के साथ ही देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर एक लाख पार कर गई है. वर्तमान में देश में 1,22,801 एक्टिव केस हैं.

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST
  • देश में एक्टिव केस की संख्या एक लाख पार
  • दिल्ली में साल के पहले दिन 2700 से ज्यादा केस

COVID UPDATE: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के आने के बाद रोजाना आ रहे कोरोना मरीजों की संख्या में भारी उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में 27,553 नए मामले सामने आए हैं और 284 मौतें हुई है. वहीं, ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 1,525 हो गए हैं.

एक्टिव केस की संख्या एक लाख पार
27 हजार से ज्यादा नए केस मिलने के साथ ही देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर एक लाख पार कर गई है. वर्तमान में देश में 1,22,801 एक्टिव केस हैं.

दिल्ली में नए साल के पहले दिन 2700 से ज़्यादा कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं. जबकि संक्रमण दर 3 फीसदी का आंकड़ा पार कर चुकी है. 1 जनवरी को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में 2716 नए मामले दर्ज हुए जो करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले हैं. 21 मई 2021 के बाद से दिल्ली में सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले दर्ज हुए. 21 मई को 3009 कोरोना केस दर्ज हुए थे.

कई राज्यों ने बढ़ाई सख्ती
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते ही कई राज्य सरकारों ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. दिल्ली तो पहले ही येलो अलर्ट है. हरियाणा सरकार ने भी कई बड़े शहरों में पाबंदी लगाई है. इसके साथ ही बाकी दूसरे राज्यों में जिलेवार स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने फैसला लिया है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू जारी है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED