भारत में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 3.33 लाख नए मामले सामने आए हैं. यह लगातार चौथा दिन है जब देश में 3 लाख से ज्यादा केस मिले हैं. पर इन सबके बीच एक राहत भरी खबर ये है कि देश में 15 फरवरी तक कोविड के मामलों में कमी या जाएगी. सरकार से जुड़े सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है.
सूत्रों के मुताबिक देश में 15 फरवरी तक कोविड के मामलों में कमी आएगी. कुछ राज्यों और मेट्रो शहरों में मामले कम होने लगे हैं. वहीं, कई जगहों पर कोविड के माले स्थिर होने लगे हैं, टीकाकरण ने तीसरी लहर के प्रभाव को कम कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ समन्वय कर रहा है. देश की 74 प्रतिशत वयस्क आबादी पूरी तरह से वैक्सीनेटेड है.
क्या कहते हैं आंकड़े?
आंकड़ों की अगर बात की जाए तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.33 लाख नए केस सामने आए हैं. यह लगातार चौथा दिन है कि देश में 3 लाख से ज्यादा केस मिले. वहीं शनिवार को 3.37 लाख केस मिले थे. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 525 लोगों की मौत हुई. भारत में पिछले 24 घंटे में 2,59,168 लोग महामारी को हराकर ठीक हुए. अब तक 3,65,60,650 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 93.18 प्रतिशत हो गया है. देश में फिलहाल 21,87,205 एक्टिव केस हैं. भारत का डेली पॉजिटिविटी रेट 17.78 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 16.87 प्रतिशत है. भारत में अब तक कुल 3,68,04,145 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में कोविड-19 से डेथ रेट 1.24 फीसदी है. राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक कोविड-19 वैक्सीन की 162.26 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं.
WHO ने भी जताई थी संभावना
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने संभावना जताई है कि कोरोना महामारी जल्द ही खत्म हो सकती है. WHO ने पहली बार संकेत दिया है कि यूरोप में कोरोना महामारी जल्द ही खत्म सकती है. डब्ल्यूएचओ का मानना है कि ये ओमिक्रॉन वेरिएंट जब यूरोप की लगभग 60 प्रतिशत आबादी को संक्रमित कर देगा, उसके बाद ये लहर अपने अंत पर आ जाएगी और खत्म हो जाएगी. WHO यूरोप के डायरेक्टर हैंस क्लूज ने एएफपी एजेंसी को बताया कि कोविड -19 महामारी ने ओमिक्रॉन वेरिएंट के साथ एक नए फेज में प्रवेश किया है, जो मार्च तक यूरोप में 60 प्रतिशत लोगों को संक्रमित कर सकता है, जिसके बाद ये इस महामारी का अंत हो सकता है.