दुनिया में कोरोना का खतरा: नए वेरिएंट BF.7 से बचने के लिए देश भर में कहां-कैसी पाबंदियां, जानिए

केंद्र सरकार ने फिर से मास्क और कोविड के अन्य प्रोटोकोल पालन करने की अपील की है. हालांकि सरकार ने ये भी कहा है कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि भारत सुरक्षित जोन में है.

Omicron new variant in India
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST
  • भारत में भी केंद्र सरकार ने कोविड से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
  • भारत में बीएफ.7 सबवेरिएंट के कुछ मामले मिले हैं

चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है. इन देशों में कोरोना संक्रमितों के मामले फिर से लाखों में पहुंचने लगे हैं. दुनियाभर में कोविड प्रबंधन को लेकर बैठकें शुरू हो गईं. भारत में भी केंद्र सरकार ने कोविड से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. लोगों को कोरोना से अलर्ट रहने की सलाह दी जा रही है. केंद्र सरकार ने फिर से मास्क और कोविड के अन्य प्रोटोकोल पालन करने की अपील की है. हालांकि सरकार ने ये भी कहा है कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि भारत सुरक्षित जोन में है.

कोरोना को लेकर देशभर में पाबंदी

  • दिल्ली एम्स में स्टाफ को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. अस्पताल परिसर में पांच से ज्यादा लोग एक साथ नहीं जुट सकेंगे.

  • ताजमहल में प्रवेश से पहले पर्यटकों को कोविड जांच करानी होगी. बिना निगेटिव रिपोर्ट के परिसर में एंट्री नहीं मिलेगी.

  • कोरोना के खतरे को देखते हुए संसद भवन में सदस्यों को मास्क लगाना अनिवार्य है.

  • मुंबई के मुंबा देवी मंदिर में मास्क पहनने पर ही प्रवेश दिया जाएगा.

  • एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग की जा रही है.

  • केंद्रीय स्वास्थ्य महानिदेशक ने चिकित्सा अधीक्षकों के साथ बैठक में कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी जाएंगी.

  • देश के कई राज्यों में जांच केंद्र बढ़ा दिए गए हैं. कंट्रोल रूम को दोबारा शुरू कर दिया गया है.

  • उत्तर प्रदेश में पॉजिटिव केस की जीनोम सिक्वेंसिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं.

  • बिहार के सभी राज्यों में बाजार, बस स्टैंड और मॉल में रैंडम टेस्ट कराने की प्लानिंग की जा रही है.

  • कर्नाटक में कोरोना जांच को बढ़ा दिया गया है. कोरोना का नया वैरिएंट BF.7 कर्नाटक के कुछ राज्यों में पाया गया है.

  • पंजाब में रोजाना कोविड जांच की संख्या बढ़ाकर 10 हजार किया जा रहा है. 

कोविड के लिए नई अधिसूचना जारी

भारत में बीएफ.7 सबवेरिएंट के कुछ मामले मिले हैं जिसके बाद से भारत सरकार की सक्रियता बढ़ गई है. पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वे कोरोना अनुरुप व्यवहार का पालन करें. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनें. बूस्टर डोज लें. भारत की दोनों वैक्सीन कोवैक्सीन और कोविशिल्ड दोनों ही बहुत असरकारी हैं. कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक नई अधिसूचना जारी की है. कोरोना के नए वेरिएंट को ट्रैक करने के लिए सभी पॉजिटिव केस की जीनोम सीक्वेंसिंग करने की सलाह भी दी गई है. आईएमए ने कहा कि भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रम जैसे शादी, राजनीतिक सभाएं और इस तरह के अन्य कार्यक्रम में शामिल होने से बचें. 

 

Read more!

RECOMMENDED