Cyclone Sitrang: 100 किमी की रफ्तार से बढ़ रहा तूफान, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. सितरंग तूफान का असर बंगाल के आसपास के राज्यों- बिहार, झारखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भी देखने को मिलेगा. इन राज्यों में भी बारिश हो सकती है. 

अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 23 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST
  • दक्षिण 24 परगना में दिवाली से ही शुरू हो सकती है बारिश
  • मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया

भारत मौसम विभाग ने बंगाल में तूफान के मद्देनजर भारी बारिश का कई जगहों पर  रेड, कई जगहों पर ऑरेंज और कई जगहों पर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार सितरंग तूफान की रफ़्तार तेज होगी और कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है और यह चक्रवात में बदल सकता है. मानसून के विदा लेने के बाद तूफान की इस खबर ने सबको अलर्ट रहने पर मजबूर कर दिया है.

तूफान की रफ्तार होगी 100 किमी
 
मौसम विभाग के मुताबिक जब तूफान सितरंग बंगाल की सीमा के पास बांग्लादेश में प्रवेश करेगा तो इसकी रफ़्तार 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी और गस्टिंग स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी. सितरंग की वजह से पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना में दिवाली से ही बारिश शुरू हो जाएगी.  मौसम विभाग ने तूफ़ान की वजह से कोलकाता, हावड़ा, हुगली, पूर्वी मिदनापुर उत्तर और दक्षिण 24 परगना में 25 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इन इलाकों में तेज हवाएं चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है.

तूफान को लेकर प्रशासन अलर्ट

सितरंग तूफान को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी जारी की गई है. तटीय इलाकों में कोस्टगार्ड NDRF और राज्य प्रशासन के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है.

 

Read more!

RECOMMENDED