Delhi Ashram flyover extension: आज से खुलेगा दिल्ली का आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन, जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति, यात्रा से पहले जान लें ये नियम

आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन के खुल जाने का इंतजार दिल्लीवासी बेसब्री से कर रहे थे क्योंकि उन्हें रोजाना घंटों जाम से होकर निकलना पड़ रहा था. दो बार इस फ्लाईओवर का उद्घाटन टलने से लोग काफी नाराज थे. एक्सटेंशन खुलने की खबर से राहत मिलेगी.

दिल्ली का आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन सोमवार से खुलेगा (फाइल फोटो)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:22 AM IST
  • अभी सिर्फ छोटी गाड़ियों को इस फ्लाईओवर पर आवागमन की होगी अनुमति
  • 1.5 किलोमीटर लंबे आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन पर 128 करोड़ रुपए लगे हैं 

दिल्ली में जाम से जुझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. 6 मार्च 2023 को आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन को खोल दिया जाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुबह 11:00 बजे फ्लाइओवर का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद शाम पांच बजे से हल्के वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा. अभी फ्लाईओवर के ऊपर से भारी वाहन नहीं गुजर सकेंगे. दो बार इस फ्लाईओवर का उद्घाटन नहीं किया जा सका जिससे दिल्लीवासी काफी नाराज थे. सोमवार को उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मिनिस्टर कैलाश गहलोत समेत अन्य स्थानीय विधायक और नेता मौजूद रहेंगे. साउथ दिल्ली का सबसे बड़ा और व्यस्त आश्रम फ्लाईओवर दिल्ली को उत्तर प्रदेश से जोड़ता है. 

भारी वाहनों का प्रवेश अभी वर्जित 
बता दें ति अभी इस फ्लाईओवर पर बस ट्रक जैसे भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा सिर्फ छोटे और हल्के वाहनों के लिए ये फ्लाईओवर खोला जाएगा. जिससे कि दिल्ली की जनता को जाम से निजात मिल सके और उम्मीद है कि जल्द ही काम पूरा होने के बाद भारी वाहनों के लिए भीगे फ्लाईओवर खोल दिया जाएगा. किलोकरी गांव के समीप रोड साइड बिजली के खंभे लगे हुए हैं जो फ्लाईओवर से काफी सटे हुए हैं. जब तक उन्हें शिफ्ट नहीं किया जाता तब तक बड़ी गाड़ियों को इस फ्लाईओवर से गुजरने पर रोक रहेगी. 

जाम लगने से होती थी परेशानी
1 जनवरी 2023 से आश्रम फ्लाईओवर के दोनों रास्ते आश्रम एक्सटेंशन फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की वजह से बंद कर दिए गए थे. जिसके बाद लाजपत नगर रिंग रोड, मथुरा रोड पर अक्सर लोगों को जाम जैसी समस्या से जूझना पड़ रहा था तो वहीं अब इस फ्लाईओवर के बन जाने के बाद दिल्ली से नोएडा आना और जाना दोनों लोगों के लिए आसान हो गया है. मथुरा रोड के रास्ते फरीदाबाद जाने वाले लोगों को भी सहूलियत होगी. आश्रम फ्लाईओवर के बंद होने से इस इलाके में लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है. पीक ऑवर्स में जाम की स्थिति तो और भी विकराल हो जाती थी. लेकिन, फ्लाईओवर के खुल जाने से लोगों को राहत मिलेगी. करीब 1.5 किलोमीटर लंबे इस आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन पर करीब 128 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस फ्लाईओवर के चालू होने के बाद दक्षिणी दिल्ली से नोएडा की तरफ आने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी. इस फ्लाईओवर पर यात्री आश्रम चौक और डीएनडी के बीच तीन ट्रैफिक लाइट से होकर गुजरेंगे.


 

Read more!

RECOMMENDED