Aaquib Wani Designs Team India Jersey: इस डिजाइनर ने बनाई हैं टीम इंडिया की नई जर्सी, कभी 11वीं क्लास में हुए थे दो बार फेल

आकिब वानी ने भारतीय क्रिकेट टीम, राजस्थान रॉयल्स और रियल कश्मीर एफसी के लिए जर्सी डिजाइन की हैं.

आकिब वानी
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 29 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST
  • कश्मीर से जुड़ी हैं जड़ें 
  • खुद सीखा डिजाइन सॉफ्टवेयर

अक्सर हम अपनी जिंदगी में मिली असफलताओं से इतना घबरा जाते हैं कि कुछ भी करने में डरते हैं. लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे शख्स की कहानी जो हम सबके लिए प्रेरणा हैं. यह कहानी है डिजाइनर आकिब वानी की जिन्होंने खुद डिजाइनिंग सीखी है और हाल ही में, नेशनल क्रिकेट टीम की नई जर्सी डिजाइन की है. हालांकि, एक समय था जब वह स्कूल में दो बार फेल हुए. 

वानी ने वैश्विक स्पोर्ट्सवियर के टॉप ब्रांड एडिडास के साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है. लेकिन जनवरी 2023 के दूसरे हफ्ते में वानी को पता चला कि उनका स्टूडियो भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी बनाने जा रहा है. उनके लिए, यह कुछ बड़ा करने का सबसे अच्छा मौका था क्योंकि एडिडास ने उन्हें विश्वास के साथ देखा था जबकि वे किसी टॉप अंतरराष्ट्रीय डिजाइनर के पास भी जा सकते थे. 

कश्मीर से जुड़ी हैं जड़ें 
32 वर्षीय आकिब का जन्म और पालन-पोषण दिल्ली में हुआ है लेकिन उनकी जड़ें कश्मीर में हैं. वानी का परिवार चाहता था कि वह बिजनेस या इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करे, लेकिन उन्होंने खुद स्वीकार किया कि वह पढ़ाई में अच्छे नहीं थे और 11वीं कक्षा में दो बार फेल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने एक गिटार उठाया और एक संगीत बैंड शुरू किया. लेकिन यह उनके रिश्तेदारों और आसपास के सभी लोगों को अच्छा नहीं लगा. उन्हें ताने मिले लेकिन वह नहीं रूके. 

उन्होंने पैसे कमाने के लिए आर्ट को अपनाया और 2014 में उन्हें रॉक स्ट्रीट जर्नल (आरएसजे) में नौकरी मिल गई.
उन्होंने मीडिया को बताया कि "अब तक, मेरे माता-पिता को एहसास हो गया था कि मैं अच्छा कर रहा हूं और डिजाइनिंग में प्रोफेशनल मौके हैं."

खुद सीखा डिजाइन सॉफ्टवेयर
वानी ने खुद से बुनियादी डिज़ाइन सॉफ़्टवेयर का उपयोग करना सीखा, क्योंकि वह कभी कॉलेज नहीं गए या डिज़ाइनर का कोर्स नहीं किया. उस समय चीजें सीखने के लिए यूट्यूब भी था. साल 2018 में, उन्होंने दिल्ली में अपना खुद का एक डिज़ाइन स्टूडियो शुरू किया - जिसका नाम आकिब वानी डिज़ाइन है. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 

 

टीम इंडिया की जर्सी के लिए उन्होंने अपनी टीम के साथ,  रंग, डिज़ाइन, कपड़े, पैटर्न आदि पर काम किया. उन्होंने पांच महीने से ज्यादा समय तक कई सैंपल्स का परीक्षण किया. फिर मई में हरी झंडी मिली. बीसीसीआई ने एडिडास को 2028 तक टीम इंडिया का आधिकारिक किट प्रायोजक घोषित किया. 

एक जून को किया गया अनावरण 
हम टीवी पर खिलाड़ियों को जो पहनते देखते हैं, उसके अलावा और भी बहुत सारे ट्रेनिंग वियर्स हैं जो उन्हें बनाने थे. नई जर्सी का अनावरण 1 जून को किया गया था और इसे भारतीय प्रशंसकों ने काफी सराहा. 

 

Read more!

RECOMMENDED