Delhi New MLA Office: जनता की समस्याओं का समाधान होगा जल्दी, दिल्ली के नए विधायकों को उनके इलाके में मिलेगा ऑफिस, प्रक्रिया शुरू

दिल्ली के नए चुने विधायकों को उनके इलाके में दफ्तर मिलेगा. विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने नव-निर्वाचित विधायकों के लिए सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की. दिल्ली के नव-निर्वाचित विधायकों के लिए विधानसभा क्षेत्र कार्यालय की आवंटन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Delhi New MLA Office (Photo Credit: PTI)
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST
  • नए विधायकों को मिलेंगे दफ्तर
  • सभी MLA को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र मे मिलेंगे ऑफिस

दिल्ली की रेखा सरकार फटाफट फैसले ले रही है. इसी बीच दिल्ली के नए विधायकों को ऑफिस देने की प्रोसेस भी शुरू हो गई है. विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने नव-निर्वाचित विधायकों के लिए सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की है.

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने नव-निर्वाचित विधायकों के लिए उनके विधानसभा क्षेत्रों में कार्यालय आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं. यह निर्णय विधायकों को अपने क्षेत्र की जनता के साथ संपर्क स्थापित करने और प्रभावी जनसेवा सुनिश्चित करने में सहायक होगा.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान प्रोटोकॉल के अनुसार, पूर्व विधायकों को आवंटित कार्यालय वापस ले लिए गए थे. अब नए विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद उनके विधायी और क्षेत्रीय कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए नए कार्यालयों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

अपने क्षेत्र में ऑफिस
नए विधायकों के दफ्तर को लेकर विधान सभा सचिवालय ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं. विधायकों की जरूरतों और अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए कार्यालय आवंटन की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. इस पहल का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि नव-निर्वाचित विधायक बिना किसी बाधा के अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुन सकें. साथ ही उनके समाधान की दिशा में प्रभावी कदम उठा सकें.

जनता के बीच सीधा संवाद
इस बारे में विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, हमारे निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को प्रभावी तरीके से जनता की सेवा करने के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है. विधानसभा क्षेत्र कार्यालय विधायकों और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. इसलिए हमने यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं कि विधायकों को समय पर कार्यालय उपलब्ध कराए जाएं.

विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह पहल सुशासन को मजबूत करने और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है. विधानसभा क्षेत्र कार्यालयों के माध्यम से विधायक अपने क्षेत्र के नागरिकों से सीधे संवाद कर सकेंगे और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उचित कदम उठा सकेंगे.

शासन को बनाएं पारदर्शी
यह निर्णय दिल्ली की लोकतांत्रिक प्रणाली को अधिक प्रभावी और उत्तरदायी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह पहल निर्वाचित प्रतिनिधियों को उनके कार्यों को प्रभावी ढंग से करने के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ शासन व्यवस्था को भी अधिक पारदर्शी और उत्तरदायी बनाएगी.

दिल्ली विधान सभा सचिवालय ने यह सुनिश्चित किया है कि कार्यालय आवंटन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. ताकि विधायक अपने क्षेत्र की जनता से जुड़कर उनकी समस्याओं का समाधान कर सकें. यह पहल जनता और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने में सहायक होगी.

Read more!

RECOMMENDED