Delhi BJP Govt Hearing: जन सुनवाई की तर्ज पर 'विधायक सुनवाई', दिल्ली में इस पहल से MLA को मिलेगा सिंगल विंडो समाधान, जानिए किस मंत्री ने निकाला ये नायाब तरीका?

दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने एक बड़ा प्रयोग किया है. प्रवेश वर्मा ने जन सुनवाई की तर्ज पर विधायक सुनवाई शुरू की है. इस पहल से 100 दिन में जमीन पर असर दिखाई देगा.

Delhi MLA Hearing
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST
  • दिल्ली सरकार में विधायक सुनवाई
  • विधायकों की समस्याओं का होगा समाधान

दिल्ली में नई सरकार का गठन हो गया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुवाई में सरकार एक्शन में है. यमुना से लेकर जनता से जुड़े कई विषयों पर काम कर रही है. नई सरकार में लोगों के साथ विधायकों की भी सुनवाई होगी.

दिल्ली के विधायकों को अब "सिंगल विंडो" समाधान मिलेगा. दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने जन सुनवाई की तर्ज पर "विधायक सुनवाई" का एक नया प्रयोग शुरू किया है. इस नए प्रयोग के तहत हर रोज 10 से 15 विधायक को मंत्री साहब अपने दफ्तर में बुला रहे हैं. सभी विधायकों को अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्या बनाने के लिए कहा गया है। विधायकों की मीटिंग एक साथ कई विभागों के अधिकारियों के साथ करवाई जाती है।

100 दिन के कामकाज की जिम्मेदारी
दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद अलग-अलग मंत्रियों को उनके विभाग के हिसाब से 100 दिनों में कुछ कामकाज पूरा करने का टास्क मिला है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण विभागों में कई सारे विभाग कैबिनेट के दूसरे सबसे सीनियर मंत्री प्रवेश वर्मा के पास हैं.

मंत्री प्रवेश वर्मा को पीडब्ल्यूडी जैसे महत्वपूर्ण विभाग के अलावा जल, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण जैसे विभाग भी दिए गए हैं. यही वजह है कि प्रवेश वर्मा एक साथ इन सभी विभागों के अधिकारियों को अपने दफ्तर में बुला रहे हैं. उनका आमना-सामना विधायकों से करवाया जा रहा है.

विधायकों की शिकायतें
सरकार की प्लानिंग है कि इस पहल का असर अगले 100 दिनों में जमीनी स्तर पर नजर आए.  खास बात यह रही कि विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा इसमें संबंधित क्षेत्रों के अधिकारी भी मौजूद रहे. इससे स्थानीय समस्याओं का समाधान तेजी से हो सके. बैठक में मुद्दे विधायकों ने उठाए उनमें कई सारे तो काफी बुनियादी हैं.

✔ सड़कों और नालों की मरम्मत
✔ सीवर सफाई और जल निकासी प्रबंधन
✔ जलभराव की समस्या का समाधान
✔ अवैध कब्जों पर कार्रवाई
✔ लंबित विकास परियोजनाओं में तेजी

तस्वीर बदलने का भरोसा
सोमवार को हुई बैठकों में त्रिलोकपुरी, पटपड़गंज, लक्ष्मी नगर , मुंडका, नांगलोई जाट, मोती नगर, मादीपुर, मंगोलपुरी, शकूर बस्ती और किराड़ी जैसे विधानसभाओं की समस्याओं पर चर्चा हुई. प्रवेश वर्मा ने बैठक के बाद कहा कि दिल्ली में वर्षों से कोई काम इसलिए नहीं हुआ क्योंकि सरकार की नीयत साफ नहीं थी. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि अब युद्ध स्तर पर काम करने की जरूरत है. 

मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, हम सड़कों की मरम्मत, सीवर की सफाई और जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं. हमारी प्राथमिकता विकास है और अगले 100 दिनों में जनता को जमीन पर बदलाव नजर आएगा. हम अधिक से अधिक क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान करेंगे. भाजपा सरकार केवल वादे नहीं करती, बल्कि लोगों की सेवा के लिए काम करती है.

Read more!

RECOMMENDED