दिल्ली में होने जा रही 10 हजार होम गार्ड की भर्तियां, सिविल डिफेंस वालंटियर्स को मिलेगी प्राथमिकता

एलजी ने होम गार्ड के चयन में अतिरिक्त क्रेडिट के माध्यम से सिविल डिफेंस वालंटियर्स को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है. दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना ने सोमवार को 10,285 नए होम गार्ड वॉलंटियर्स के नामांकन की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की. 

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST
  • दिल्ली होम गार्ड में 10,000 से अधिक कर्मियों के भर्ती को मंजूरी
  • 25 हजार मिलेगा वेतन

दिल्ली होम गार्ड्स में 10,000 से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. मार्च 2024 तक ये होम गार्ड्स ऑन रोल हो जाएंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को एक ओपन चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा. एलजी ने होम गार्ड के चयन में अतिरिक्त क्रेडिट के माध्यम से सिविल डिफेंस वालंटियर्स को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है. दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना ने सोमवार को 10,285 नए होम गार्ड वॉलंटियर्स के नामांकन की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की. 

15 अधिकारियों की टीम करेगी चयन

जिला प्रशासन, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के एक-एक वरिष्ठ अधिकारी की 15 टीमें 10 स्थानों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता का आकलन करेंगी. इससे चयन और स्क्रीनिंग प्रक्रिया में तेजी आएगी. चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता रखने के लिए पूरी प्रक्रिया के दौरान सीसीटीवी कैमरों से वीडियोग्राफी होगी. 

25 हजार रुपये मिलेगा वेतन

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना ने होम गार्ड्स के नामांकन प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. होम गार्ड्स नॉमिनेशन की समय सीमा जून 2024 से हटाकर मार्च 2024 कर दी गई है. होम गार्ड में भर्ती होने के बाद इन्हें हर महीने लगभग 25,000 रुपये बतौर वितेन मिलेंगे. उपराज्यपाल ने होम गार्ड में भर्ती की अधिकतम आयु सीमा (60 वर्ष) से घटाकर 45 साल करने का निर्देश भी दिया. इसके अलावा भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता भी दसवीं कक्षा से बढ़ाकर बारहवीं कर दी गई है. दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पोस्ट के लिए भी इतनी ही शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य है. चयन प्रक्रिया के दौरान सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को 10 बोनस पॉइंट दिए जाएंगे. 

मार्च 2024 तक आएंगे परिणाम

शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा (सीबीटी) के लिए पात्र होंगे. जल्द ही इसे लेकर विज्ञापन जारी होगा. Physical Measurement and Efficiency Test (PMET) फरवरी, 2024 के पहले सप्ताह में शुरू होगी. पीएमईटी के बाद सीबीटी की परीक्षा होगी और अंतिम परिणाम मार्च, 2024 तक रिलीज कर दिए जाएंगे.

 

Read more!

RECOMMENDED