Delhi Winter Action Plan: पटाखों पर प्रतिबंध के साथ दिल्ली में किया जाएगा GRAP लागू, CM अरविंद केजरीवाल ने जारी किया विंटर एक्शन प्लान

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले कुछ सालों में दिल्लीवासियों की मेहनत से प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आई है. प्रदूषण के खिलाफ इस जंग में दिल्ली इस बार फिर से तैयार है और दिल्ली सरकार का “विंटर एक्शन प्लान” भी तैयार है. 

Delhi CM Arvind Kejriwal
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST
  • पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा
  • दिल्ली में किया जाएगा GRAP लागू

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए शुक्रवार को 'विंटर एक्शन प्लान' जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए 15 सूत्रीय योजना का एलान किया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विंटर एक्शन प्लान जारी करते हुए कहा कि राजधानी में प्रदूषण में 30 फीसदी तक की कमी आई है. 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “पिछले कुछ सालों में दिल्लीवासियों की मेहनत से प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आई है. प्रदूषण के खिलाफ इस जंग में दिल्ली इस बार फिर से तैयार है और दिल्ली सरकार का “विंटर एक्शन प्लान” भी तैयार है. 

क्या है विंटर एक्शन प्लान?

-13 हॉट स्पॉट चिन्हित किए गए, यहां टीम भेजी जाएगी. 

-पराली जलाने से रोकने के लिए दिल्ली कें खेत में बायो डीकम्पोजर का छिड़काव होगा. 

-निर्माण साइट के लिए निर्देश जारी किए गए हैं.

-जाम वाली 90 सड़क की पहचान की गई है. 

-डीजल और पेट्रोल गाड़ियों की निगरानी के लिए 385 टीम का गठन किया गया है.

-ग्रीन दिल्ली एप पर प्रदूषण की शिकायत कर सकेंगे.

-प्रदूषण की स्थिति जानने के लिए रियल टाइम सोर्स के लिए सुपर साइट बनाई गई है.

-पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया है.

-ई-वेस्ट पार्क बनाया जा रहा है.

-आसपास के राज्यों के साथ मिलकर प्रदूषण कम किया जाएगा.

-दिल्ली में 69% प्रदूषण बाहर के सोर्स की वजह से है.

-दिल्ली से सटे राज्यों की इंडस्ट्री को PNG में तब्दील किए जाना चाहिए, पटाखों पर बैन लगना चाहिए 

-GRAP लागू किया जाएगा.

दिल्ली में 8 साल में प्रदूषण में कमी आई है

इसके अलावा, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 8 साल में प्रदूषण में कमी आई है. दिल्ली में 2014 के मुकाबले 2023 में प्रदूषण में 30% कमी आई है. उन्होंने बताया कि 2016 में प्रदूषण के लिहाज से 109 दिन अच्छी हवा होती थी जो अब बढ़कर 163 दिन हो गई है. खराब दिनों की संख्या 126 से घटकर 6 रह गई है. हवा को और साफ बनाने के लिए और सर्दियों में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को कम करने के लिए 15 पॉइंट एक्शन प्लान बनाया गया है.

(गुड न्यूज टुडे चैनल को WhatsApp पर फॉलो करें)

 

Read more!

RECOMMENDED