दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी; खुद को घर में किया आइसोलेट

Arvind Kejriwal Covid Positive: केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा-"मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हल्के लक्षण हैं. खुद को घर में आइसोलेट कर लिया हूं. पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना जांच करा लें."

अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST
  • हल्के लक्षण के बाद केजरीवाल ने कराया टेस्ट
  • दिल्ली में तेजी से फैल रहा संक्रमण

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव (Delhi CM Arvind Kejriwal Corona Positive) हो गए हैं. मंगलवार सुबह उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. कोविड रिपोर्ट आने के बाद केजरीवाल ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है. हल्के लक्षण के बाद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) ने अपना कोविड टेस्ट कराया.

केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा-"मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हल्के लक्षण हैं. खुद को घर में आइसोलेट कर लिया हूं. पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना जांच करा लें."

 

 

दिल्ली में तेजी से फैल रहा संक्रमण
दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बीते 24 घंटे में राजधानी में 4,099 कोरोना के नए केस मिले हैं. संक्रमण दर (Infection Rate) अब 6.46% पहुंच गया है. दिल्ली में येलो अलर्ट (yellow alert delhi) पहले ही लगा दिया गया है.

इस तरह दिल्ली में बढ़ रहे मामले-

तारीख केस
29 दिसंबर 923
30 दिसंबर 1313
31 दिसंबर 1796
1 जनवरी 2796
2 जनवरी 3194
3 जनवरी 4099

Read more!

RECOMMENDED