दिल्ली में एक अक्टूबर से बिजली बिल में छूट एक वैकल्पिक व्यवस्था होगी. यानी सिर्फ मांगने पर ही राहत मिलेगी. अगर आपने आज 12 बजे से पहले आवेदन नहीं किया तो बिजली बिल पर मिल रही सब्सिडी 1 अक्टूबर से बंद हो जाएगी. दिल्ली में वर्तमान में करीब 58 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें 30 लाख उपभोक्ता का बिल जीरो आता है. वहीं 16 से 17 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं जिनका बिजली बिल आधा आता है.
आवेदन की आज आखिरी तारीख
दिल्ली में 201 से चार सौ यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है. जो लोग 200 यूनिट से कम बिजली इस्तेमाल करते हैं उनका बिल शून्य आता है. वित्त वर्ष 2022-23 में बिजली पर छूट देने के लिए 3250 करोड़ का प्रावधान किया गया है. अक्टूबर माह की सब्सिडी के आवेदन के लिए आज आखिरी तारीख है.
ऐसे कर सकते हैं आवदेन
दिल्ली सरकार की तरफ से बिजली के आगामी बिल के साथ भी फॉर्म भेजे जा रहे हैं. इस फॉर्म को भरकर स्थानीय दफ्तर में जमा करें.
इसके अलावा 7011311111 नंबर पर मिस्डकॉल कर सकते हैं. लिंक आने पर फॉर्म को भरकर जमा कर दें. पंजीकृत नंबर से hi लिखकर भेजें और फॉर्म भरें.
3 दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आपकी फ्री बिजली जारी रहेगी.
जो लोग आवेदन नहीं करेंगे, उनकी सब्सिडी अपने आप 31 अक्टूबर के बाद खत्म हो जाएगी.
जो लोग जिस महीने में आवेदन करेंगे, उनको उसी महीने से सब्सिडी का लाभ मिलने लगेगा.
अब सभी को साल में एक बार फार्म भरकर सब्सिडी मांगनी पड़ेगी, ताकि जिनको सब्सिडी नहीं चाहिए, उन्हें सब्सिडी छोड़ने का मौका मिल सके.
बता दें कि 14 सितंबर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वैकल्पिक बिजली बिल सब्सिडी की घोषणा की थी. दिल्ली में अब तक 47 लाख उपभोक्ताओं में से आधों ने आगे भी सब्सिडी जारी रखने के लिए पंजीकरण करा लिया है. गुरुवार तक 22.82 लाख से अधिक उपभोक्ता छूट पाने के लिए आवेदन कर चुके हैं.