दिल्ली में सीजन का पहला 'सीवियर कोल्ड डे', आगे भी ठंड से नहीं मिलेगी निजात; मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अगले दो दिनों तक इसी तरह ठंड बनी रहेगी. मंगलवार और बुधवार के लिए मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस था जबकि सोमवार को यह गिरकर 8 डिग्री पर आ गया.

ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST
  • दिल्ली में अगले दो दिनों तक येलो अलर्ट
  • 26 जनवरी की शाम से तेज होगी हवा की रफ्तार

शनिवार और रविवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में हुई बारिश का असर दिख रहा है. सोमवार को दिल्ली में 'सीवियर कोल्ड डे' रहा. दिन के समय भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली. दिल्ली में पारा गिरकर 14.8 डिग्री पर पहुंच गया जो कि औसत तापमान से 7 डिग्री कम है.

दिल्ली में दो दिनों का अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अगले दो दिनों तक इसी तरह ठंड बनी रहेगी. मंगलवार और बुधवार के लिए मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस था जबकि सोमवार को यह गिरकर 8 डिग्री पर आ गया.

'कोल्ड डे' और 'सीवियर कोल्ड डे'
अधिकतम तापमान सामान्य से अगर 4.5 डिग्री कम रहता है और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम रहता है तो मौसम विभाग इसे कोल्ड डे घोषित कर देता है. अगर अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री कम रहता है तो इसे सीवियर कोल्ड डे घोषित किया जाता है. ऐसी स्थिति में मौसम विभाग की तरफ से लोगों को सचेत करने के लिए येलो अलर्ट जारी किया जाता है.

26 की शाम से तेज होगी हवा की रफ्तार
मौसम वैज्ञानिक आरके जेनामनी का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अगले दो दिनों तक यही हालात बने रहेंगे. 26 जनवरी की शाम से हवा की रफ्तार थोड़ी तेज हो सकती है. सोमवार को इस सीजन का दूसरा सबसे कम अधिकतम तापमान रहा. इससे पहले शनिवार को अधिकतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.

दिल्ली में हवा का स्तर खराब
सोमवार को भी दिल्ली में हवा का स्तर काफी खराब रहा. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक दिल्ली का एक्यूआई 241 रहा. वहीं, रविवार को एक्यूआई 202 था. मंगलवार को भी हवा का स्तर ऐसा ही रहने की उम्मीद है. बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

Read more!

RECOMMENDED