दिल्ली सरकार का प्रदूषण पर वार! 1 महीने तक चलेगा 'एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन’

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने सभी निवासियों से अपील की कि वे खुले में जलने की किसी भी घटना के मामले में 'ग्रीन दिल्ली' एप्लिकेशन पर शिकायत दर्ज करें. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पर्यावरण मंत्री राय ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार ने केंद्र को पराली जलाने पर राज्यों की संयुक्त बैठक के बारे में लिखा है और उम्मीद है कि वह जल्द ही फैसला लेगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST
  • दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए चार कारण जिम्मेदार हैं
  • इसके लिए 10 डिपार्टमेंट की कुल 550 टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गई है
  • खुले में कूड़ा जलने की घटना की शिकायत 'ग्रीन दिल्ली' एप्लिकेशन पर कर सकते हैं

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए खुले में कूड़ा न जलाने का अभियान चलाया जाएगा. ये 'एन्टी ओपन बर्निंग कैंपेन' 11 नवंबर से शुरू होगा और 11 दिसंबर तक चलाया जाएगा. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए चार कारण जिम्मेदार हैं- खुले में कचरा जलाना, धूल प्रदूषण, वाहनों का प्रदूषण और पराली जलाना. 

550 टीमों को सौंपी गई जिम्मेदारी 

यह बताते हुए कि पड़ोसी राज्यों में जल रही पराली को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है, इसलिए राजधानी में प्रदूषण को कम करने ई मुहिम चलाई जाएगी. मंत्री ने कहा, "दिल्ली में खुले में जलने की घटनाओं को रोकने के लिए, हम 11 नवंबर से 11 दिसंबर तक 'एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन' शुरू करेंगे. इसके लिए 10 डिपार्टमेंट की कुल 550 टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गई है." 

दिन और रात मिलकर करेंगी टीमें काम 

इस अभियान के लिए उत्तरी डीएमसी, डीडीए, राजस्व विभाग को जिम्मेदारी दी गयी हैं. गोपाल राय ने आगे कहा कि इन 550 टीमों को दिन और रात की पाली में बांटा जाएगा. दिन के समय ऐसी 304 टीमें काम करेंगी, जबकि 246 टीमें खुले में कूड़ा जलने की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए रात में गश्त करेंगी." 

खुले में कूड़ा जलने की करें शिकायत 

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने सभी निवासियों से अपील की कि वे खुले में जलने की किसी भी घटना के मामले में 'ग्रीन दिल्ली' एप्लिकेशन पर शिकायत दर्ज करें. उन्होंने कहा कि दिल्ली में डीजल जनरेटर सेट बंद हो जाएंगे और इसे सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) को निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा, “दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर से 'गंभीर' श्रेणी में आ गई है." 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पर्यावरण मंत्री राय ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार ने केंद्र को पराली जलाने पर राज्यों की संयुक्त बैठक के बारे में लिखा है और उम्मीद है कि वह जल्द ही फैसला लेगी.


 

Read more!

RECOMMENDED