दिल्ली में छठ पूजा की तैयारी...सरकार ने छठ मनाने के लिए किए खास इंतजाम,1100 जगहों पर इंतजाम करने के लिए खर्च किए जाएंगे 25 करोड़ रुपये

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने छठ पर्व मनाने के लिए 1100 जगहों पर खास इंतजाम किया है. इसके लिए 25 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

Delhi Chhath Puja
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST
  • 1100 जगह छठ पूजा मनाई जाएगी
  • सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

भारत में त्योहरों का बहुत अधिक महत्व है. नवरात्र उसके बाद दशहरा से शुरू हुआ त्योहारों का सिलसिला दिवाली और फिर उसके बाद छठ के बाद समाप्त होता है. इस बीच पूरे देश में अलग ही महोत्सव का माहौल रहता है. इस बार दिवाली 24 अक्टूबर और फिर 30 और 31 अक्टूबर के बीच छठ का त्यौहार है. छठ पूजा में सूर्य भगवान की अराधना की जाती है और छठी मैया से आशीर्वाद मांगा जाता है. इस दिन व्रती घाट पर जाकर डूबते सूरज को अर्घ देते हैं और फिर अगले दिन उगते सूरज को अर्घ देकर व्रत का पारण किया जाता है. कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ का त्यौहार मनाया जाता है.

पिछले दो सालों से नहीं हो रही थी पूजा
मान्यताओं के अनुसार परिवार की सुख-समृद्धि और मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए छठ पर्व मनाया जाता है. इसके लिए घाट पर जाकर सूर्य की अराधना की जाती है. लेकिन पिछले दो सालों से कोरोना की वजह से सार्वजनिक रूप से छठ पूजा नहीं मनाई गई थी.दिल्ली में आप सरकार ने छठ महोत्सव को भव्य रूप से मनाना शुरू किया. इस त्यौहार को मनाने का सिलसिला चला रहे हैं. इस बहार बहुत सारी तैयारी की है क्योंकि 2 साल से लोग घर में बंद थे और बड़े स्तर पर छठ पूजा नहीं मनाई जा रही थी.

क्या कुछ किए गए इंतजाम?
पहले दिल्ली में छठ पूजा बहुत छोटे स्तर पर बनाई जाती थी. साल 2014 में 69 जगह पर दिल्ली सरकार 2.5 करोड़ रुपये खर्च करके छठ घाटों की व्यवस्था कराई. इस बार 1100 जगह छठ पूजा मनाई जाएगी. आप सरकार छठ पूजा के लिए विशेष आयोजन कर रही है. इसके लिए 25 करोड़ रुपए खर्च करके पूजा बड़े स्तर पर मनाई जाएगी. वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस इसमें पूरा सहयोग करेगी और जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे

हर साल की तरह टेंट साउंड सिस्टम कुर्सी टेबल एलईडी स्क्रीन का इंतजाम किया जाएगा.वैसे तो दिल्ली में 24 घंटे बिजली है लेकिन अगर कहीं बिजली कट होता है तो पावर बैकअप का इंतजाम किया गया है. इसके अलावा पीने के पानी का इंतजाम किया गया है और टॉयलेट का भी इंतजाम किया गया है. वहीं अगर कुछ मेडिकल हेल्प की जरूरत पड़े तो इसके लिए एंबुलेंस और फर्स्ट एड का भी इंतजाम किया गया है.

की सुरक्षा की अपील
वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने छठी मैया से प्रार्थना करने और सुरक्षा रखने का भी अनुरोध किया. उन्होंने कहा, ''छठी मैया से प्रार्थना करता हूं कि आप सभी लोग खुश रहे. आप लोगों से भी निवेदन है कि जब आप छठी मैया की पूजा करें तो उनसे आशीर्वाद लें कि देशवासी खुश रहे और तरक्की करें. छठी मैया से कहिएगा कि अब हम लोगों को कोरोनावायरस से मुक्ति दिलाएं. कोरोना की तीव्रता कम हो गई है लेकिन कोरोना पूरी तरह से गया नहीं है. इस बात का थोड़ा ध्यान रखिएगा और मास्क जरूर पहनें. हालांकि मास्क ना पहनने पर फाइन हटा दिए गए हैं लेकिन अपनी सुरक्षा अपने हाथ में होती है, क्या फायदा अगर हम बीमार हो जाएं. कोरोना  गाइडलाइंस का ज्यादा से ज्यादा पालन जरूर करें.''

 

Read more!

RECOMMENDED