दिल्ली सरकार होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों के लिए चलाएगी ऑनलाइन योग क्लास, अपनी सुविधा के अनुसार मरीज कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

घर में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को पंजीकरण के लिए लिंक भेजा जाएगा और वे अपनी सुविधा के अनुसार कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.  कक्षाएं 15 के बैच में होंगी.

होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों के लिए ऑनलाइन योग क्लास
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 12 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST
  • दिल्ली सरकार होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 12 जनवरी से ऑनलाइन योग और प्राणायाम क्लास शुरू करेगी.
  • सुबह छह से 11 बजे तक और शाम चार से सात बजे तक एक-एक घंटे की आठ कक्षाएं लगेंगी. 

कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली सरकार ने एक प्रभावी कदम उठाया है.  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 12 जनवरी से ऑनलाइन योग और प्राणायाम क्लास शुरू करेगी. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि यह दुनिया में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा कि 'दिल्ली की योगशाला' कार्यक्रम के तहत सुबह छह से 11 बजे तक और शाम चार से सात बजे तक एक-एक घंटे की आठ कक्षाएं लगेंगी. 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संक्रमण के बाद घर में रहकर इलाज करा रहे मरीजों की मदद के लिए सरकार अपनी तरह का पहला कार्यक्रम लेकर आई है.  केजरीवाल के मुताबिक, “यह कार्यक्रम पूरे विश्व में अपने आप में अनूठा होगा. मेरी समझ में हम पहले हैं जिन्होंने सबसे पहले ऐसा कुछ कदम उठाया है.” मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि घर में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को पंजीकरण के लिए लिंक भेजा जाएगा और वे अपनी सुविधा के अनुसार कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.  उन्होंने कहा, “कक्षाएं 15 के बैच में होंगी और हमारे पास 40,000 रोगियों के लिए पर्याप्त प्रशिक्षक हैं.”

अपनी सुविधा के अनुसार मरीज रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में भी मामले तेजी से बढ़े हैं लेकिन देखा जा रहा है कि वायरस के फैलने की रफ्तार हल्की हुई है. उन्होंने कहा, “फिलहाल अस्पतालों के बमुश्किल 1500-2000 बिस्तरों पर कोविड मरीज भर्ती हैं और बाकी घर में आइसोलेशन में हैं.” उन्होंने योग क्लास के बारे में कहा कि प्रशिक्षकों को योग आसनों और कोविड-19 से उबरने से संबंधित अभ्यासों के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा, “योग और प्राणायाम व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बहुत बढ़ाते हैं.  ये व्यक्ति को तेज़ी से ठीक होने में मदद करेगा. मरीजों को इससे न सिर्फ इलाज मिलेगा बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक शांति भी मिलेगी.”

 

 

Read more!

RECOMMENDED